
Pati Patni Aur Panga Review: सेलेब्रिटी कपल की नोंकझोक संग प्यार का डोज, एंटरटेनिंग है शो, छाईं रुबीना दिलैक
AajTak
'पति पत्नी और पंगा' ने हिट शो 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस किया है. कुकिंग कॉमेडी शो के ऑफएयर होने पर फैंस निराश थे. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि 'पति पत्नी और पंगा' भी आपको हंसाकर लोटपोट करता है. ये भी एक फन शो है. एंटरटेनमेंट की गारंटी यहां पक्की है.
पति पत्नी में पंगा हो, वो भी नेशनल टेलीविजन पर तो एंटरटेनमेंट का धमाका होना गारंटीड है. इतिहास गवाह है जब-जब कपल का झगड़ा या कहे पंगा चार दीवारी से बाहर दिखा है. लोगों ने चटखारे लेकर मजे लिए हैं. इसी बात से आप समझ सकते हैं कलर्स के नए शो 'पति पत्नी और पंगा' में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का कितना तगड़ा डोज मिलने वाला है.
शोबिज की 7 मशहूर जोड़ियों के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरू हो चुका है. पहले ही दिन कपल्स का रियलिटी चेक हुआ और उनके बीच पंगे भी देखने को मिले. शो की प्रीमियर नाइट एंटरटेनिंग रही.
कैसा शो है पति पत्नी और पंगा?
'पति पत्नी और पंगा' ने हिट शो 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस किया है. कुकिंग कॉमेडी शो के ऑफएयर होने पर फैंस निराश थे. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि 'पति पत्नी और पंगा' भी आपको हंसाकर लोटपोट करता है. ये भी एक फन शो है. एंटरटेनमेंट की गारंटी यहां पक्की है. पहला एपिसोड देखकर कहा जा सकता है कि शो में कपल्स के बीच जमकर पंगे होने वाले हैं, मगर ये सब फन से भरपूर होगा. शो में मुनव्वर फारुकी की होस्टिंग ने चार चांद लगाए हैं. उनके कॉमिक पंच और सेलेब्रिटी कपल की टांग खिंचाई करना दमदार है.













