
Param Sundari: 'सुंदरी' जाह्नवी के प्यार में 'परम' सिद्धार्थ मल्होत्रा, विलेन बना परिवार, सामने आया टीजर
AajTak
'मैडॉक फिल्म्स' इस साल फिल्मी लवर्स के लिए नॉर्थ और साउथ की एक लव स्टोरी लेकर आ रहा है. उनकी नई फिल्म 'परम सुंदरी' का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' की चर्चा काफी समय से चल रही थी. कुछ महीनों पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया था जिसमें दोनों लीड एक्टर्स के किरदार दिखाए गए. जहां सिद्धार्थ नॉर्थ इंडिया के परम बने हुए हैं, वहीं जाह्नवी साउथ इंडिया की सुंदरी बनी हैं. अब फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर भी जारी हुआ है जिससे कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
'मैडॉक फिल्म्स' की नई फिल्म 'परम सुंदरी'
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म 'परम सुंदरी' का टीजर जारी किया है, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी की एक झलक नजर आती है. टीजर की शुरुआत में हमें सिद्धार्थ के किरदार परम का इंट्रोडक्शन मिलता है जो नॉर्थके गुरुग्राम शहर में काम करता है. वो एक टिपिकल लुक्स वाला हीरो है जिसे साउथ की सुंदरी जाह्नवी से प्यार होता है. दोनों के प्यार की गाड़ी आगे अच्छे से बढ़ती रहती है.
देखें 'परम सुंदरी' का फर्स्ट लुक टीजर:
लेकिन इसी बीच एक ट्विस्ट उनकी लव स्टोरी में आता है, जिसके बाद मामला थोड़ा बिगड़ जाता है. सिद्धार्थ यानी परम के पीछे गांव के कुछ लोग चाकू, छुरी लेकर पड़ जाते हैं जिससे वो बचकर भागते नजर आते हैं. वो जाह्नवी को छोड़कर उदास उनके घर से चले जाते हैं. अब आखिर उनकी लव स्टोरी पूरी हो पाएगी या नहीं, ये फिल्म देखकर ही पता लग पाएगा. उनकी फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है.
नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी पर पहले बन चुकी फिल्में

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












