
NEET Controversy: मुनव्वर फारूकी ने की जांच की मांग, अभिषेक ने बताया गलत, चुप्पी साध गए एल्विश यादव
AajTak
NEET UG 2024 के परिणामों में घोटाले को लेकर स्टूडेंट्स देशभर में अलग-अलग जगहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. परीक्षा और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मुनव्वर फारूकी ने जांच की मांग की है. वहीं, यूट्यूबर अभिषेक मल्हान का कहना है कि पेपर लीक होना देश के लिए काफी गलत चीज है.
NEET Paper Leak Controversy: अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) के परिणामों में घोटाले को लेकर स्टूडेंट्स गुस्से में हैं. देशभर में अलग-अलग जगहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. अब इस विवाद पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी और अभिषेक मल्हान ने रिएक्ट किया है.
मामले की जांच की जाए: मुनव्वर फारूकी
NEET UG 2024 के परिणामों में गड़बड़ी को लेकर मुनव्वर फारूकी ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा- मैंने इसके बारे में पढ़ा और चेक किया कि क्या प्रॉब्लम है. तब मैंने देखा कि किस तरह बहुत सारे स्टूडेंट्स के एक जैसे नंबर ही आए हैं, जो एक ही सेंटर से हैं. तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ तो लफड़ा है.
मुनव्वर ने आगे कहा- इस मामले की सही तरह से जांच होनी चाहिए. ये स्टूडेंट्स की मांग है और हर इंसान की होनी चाहिए, क्योंकि पढ़ाई कराने में मां-बाप का कितना पैसा लगता है, कितनी मेहनत लगती है वो हम सब जानते हैं. ठीक उसी तरह से स्टूडेंट्स की मेहनत भी बहुत होती है. मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस चीज पर जल्द से जल्द काम करे. जितना मैंने पढ़ा है, इस मामले की जांच हो भी रही है.
NEET विवाद पर बोलने से एल्विश ने किया किनारा













