Nawab Malik और Fadnavis की जंग में महाराष्ट्र हो रहा बदनाम, बोले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेसिडेंट
AajTak
महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. दो बड़े दिग्गज नेता- कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ नाना पटोले का मानना है कि दोनों के घमासान से महाराष्ट्र बदनाम हो रहा है. दोनों दलों और जवाबदार लोगों ने जो आरोप लगाए हैं वो निश्चित रूप से सीरियस हैं. लेकिन, आरोप लगाने के बात उसे सिद्ध करने की जरूरत है. देखें आज तक संवाददाता पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.