
Naagin 6 से Maheck Chahal का लुक रिवील, 'भारत की रक्षक' बनकर देश को कोरोना से बचाएंगी
AajTak
नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन का रोल प्ले करेंगी. महल चहल और तेजस्वी को स्क्रीन पर साथ देखना मजेदार होगा. सीजन 6 की ये दोनों नागिनें देश को कोरोना के वार से बचाएंगी. अब दोनों कैसे खतरनाक वायरस से निपटेंगी, ये शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. शो 12 फरवरी से टेलीकास्ट होगा.
सुपरनैचुरल शो नागिन 6 की दूसरी लीड एक्ट्रेस का नाम जानने के इंतजार में बैठे फैंस के लिए गुड न्यूज है. तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल के बाद अब शो के एक और किरदार से पर्दा उठ गया है. एक्ट्रेस महक चहल होंगी दूसरी नागिन. महक ने इंस्टा पर अपना लुक भी रिवील कर दिया है.
More Related News













