
Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: Mandira Bedi ने पोस्ट की बेस्ट फ्रेंड की शादी की फोटोज, चेहरे की खुशी देखने लायक
AajTak
Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: अब तक मौनी रॉय की शादी की बहुत सी तस्वीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा खुश उनकी प्यारी सहेली मंदिरा बेदी ही दिख रही हैं. वो कहते हैं कि कितनी ही शादियों में नाच-गा लो, लेकिन दोस्त की शादी की बात ही अलग होती है. ठीक ऐसी ही फीलिंग मंदिरा बेदी की फोटोज को देख कर भी आ रही है.
जिसका सबको था इंतजार, वो घड़ी आ गई, आ गई...! और लो जी आखिरकार वो दिन भी आ ही गया. जब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय को उनका हमसफर मिल गया. काफी दिनों से मौनी रॉय की शादी की बातें चल रही थीं. फाइनली मौनी रॉय और सूरज नांबियार 'दो' से 'एक' हो ही गये. इस खुशी के पल में मौनी रॉय की बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी ने भी इंस्टाग्राम पर वेडिंग तस्वीरें पोस्ट करके उन्हें नये सफर की बधाई दी है.
More Related News













