
Michael Teaser: लेजेंड माइकल जैक्सन की कहानी, भतीजे ने निभाया किरदार... लेकिन पीछा नहीं छोड़ रहे विवाद
AajTak
दुनिया का महानतम एंटरटेनर कहे गए माइकल जैक्सन की कहानी बड़े पर्दे पर आ रही है. उनकी बायोपिक 'माइकल' का टीजर आ गया है. लीड रोल कर रहे एक्टर इतने ज्यादा माइकल जैक्सन लग रहे हैं कि लोग हैरान हैं. मगर इस टीजर के पीछे-पीछे माइकल जैक्सन के रियल लाइफ विवाद भी चर्चा पकड़ने लगे हैं.
'किंग ऑफ पॉप' कहे जाने वाले सिंगर माइकल जैक्सन की पॉपुलैरिटी किसी कल्ट से कम नहीं है. उनकी लाइफ, उनके गाने, उनका डांस और उनके जीवन से जुड़े विवाद... सब पॉप कल्चर का हिस्सा हैं. 2009 में माइकल की अचानक मौत होने से दुनिया भर में उनके कितने ही फैन्स शॉक में चले गए थे. मगर अब माइकल की जिंदगी बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है. उनकी बायोपिक 'माइकल' का पहला टीजर सामने आ चुका है. और ये टीजर आते ही इसके साथ विवाद जुड़ने भी शुरू हो गए हैं.
'माइकल' के टीजर में क्या है? जैक्सन की बायोपिक का टीजर शुरू होता है एक म्यूजिक स्टूडियो से. माइकल का किरदार, लेजेंड म्यूजिक प्रोड्यूसर क्विन्सी जोन्स के साथ कोलेबोरेट कर रहा है. ट्रैक तैयार है, जैक्सन को बस अपने वोकल्स की रिकॉर्डिंग शुरू करनी है. सीन कट होता है और माइकल की जिंदगी के शॉट्स शुरू होते हैं. उनके आइकॉनिक आउटफिट, मून-वॉक, ब्रेक डांस, उनकी आइकॉनिक हैट.
आगे माइकल बचपन के सीन्स दिखते हैं. उस दौर के शॉट्स जब वो 6 साल की उम्र में पहली बार अपने भाइयों के साथ 'जैक्सन 5' बैंड का हिस्सा बने थे. फिर टीनेजर जैक्सन अपनी फेम एन्जॉय करते नजर आते हैं. स्टूडियो एग्जीक्यूटिव्स उन्हें घेरे बैठे हैं. सैकड़ों कैमरों की, चौंधिया देने वालीं फ्लैशलाइट्स. और फिर आपको दिखते हैं पॉपुलर एक्टर माइल्स टेलर, जो एंटरटेनमेंट लॉयर जॉन ब्रैंका के रोल में हैं. माइकल को ग्लोबल सेनसेशन बनाने में उनके पिता के अलावा, सबसे बड़ा रोल ब्रैंका का माना जाता है.
टीजर में माइकल जैक्सन के 'थ्रिलर' और 'Wanna be starti'n somethin' गाने सुनाई देते हैं. यहां 'माइकल' का टीजर रुकता है और आप फिर से उस स्टूडियो में हैं, जहां यंग माइकल गाना रिकॉर्ड करने के लिए खड़े हैं. वो स्टूडियो की लाइट्स थोड़ी डिम करने को कहते हैं. जोन्स उन्हें मजाक करते हुए एक वार्निंग देते हैं- 'यहां अपने पैरों को काबू में रखना.' ये लाइन माइकल के शानदार डांसिंग स्किल्स को एक सलाम है. जॉनसन के ट्रिविया के अलावा सबसे बड़ी चीज आप नोटिस करते हैं कि माइकल का रोल करने वाला एक्टर बहुत ज्यादा उन्हीं जैसा दिख रहा है.
माइकल के भतीजे, जाफर जैक्सन ने निभाया है लीड रोल माइकल जैक्सन के छोटे भाई, जरमेन जैक्सन के बेटे हैं जाफर जैक्सन. जाफर का अपना म्यूजिक करियर स्टार्ट हो चुका है. 12 साल की उम्र से म्यूजिक और डांस पर हाथ साफ कर रहे जाफर का पहला सिंगल 2019 में आया था. अपनी जगह वो भी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी बटोरना शुरू कर चुके हैं. 'माइकल' में जाफर अपने सगे चाचा, लेजेंड माइकल जैक्सन का रोल कर रहे हैं.
जाफर की कास्टिंग पर खुद उनकी दादी, माइकल जैक्सन की मां केथरीन जैक्सन ने मुहर लगाई है. उन्होंने वैरायटी को बताया था, 'जाफर बिल्कुल मेरे बेटे जैसा ही है. उसे जैक्सन परिवार के एंटरटेनर्स और परफॉर्मर्स की विरासत आगे बढ़ाते देखना बहुत बेहतरीन अनुभव है.'













