
Merry Christmas 2021: अमिताभ बने क्यूट सांता क्लॉज, शिल्पा ने योग करते हुए दी क्रिसमस की बधाई
AajTak
सांता क्लॉज की रेड ड्रेस, रेड टोपी, सफेद दाढ़ी, हाथों में गल्वस लगाए अमिताभ ने फोटो शेयर कर फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है. उनकी तस्वीर में बस एक चीज नई है, वो है सांता क्लॉज का चश्मा. फैंस ने बिग बी के इस लुक को क्यूट सैंटा कहकर कॉम्प्लीमेंट किया है.
जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स की धुन और लाइट से सजे क्रिसमस ट्री, दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस की धूम है. बॉलीवुड में भी इस त्योहार को स्पेशल तरीके से मनाया जाता है. कई स्टार्स ने अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजी हैं. अमिताभ बच्चन ने सांता क्लॉज बनकर क्रिसमस कार्ड शेयर किया तो शिल्पा ने योगासन करते हुए क्रिसमस विश किया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












