
Mere Husband Ki Biwi Review: सेकेंड हाफ में कमजोर है अर्जुन-भूमि-रकुल की 'मेरे हसबैंड की बीवी', हर्ष गुजराल करेंगे दिल खुश
AajTak
अर्जुन कपूर की फिल्म का ऐलान होते पर ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है. फैंस और ट्रोल्स दोनों को ही एक्टर के प्रोजेक्ट्स का इंतजार होता है. अब उनकी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' रिलीज हो गई है. क्या है फिल्म की कहानी और कैसी है ये फिल्म, जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यू.
अर्जुन कपूर की फिल्म का ऐलान होते पर ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है. फैंस और ट्रोल्स दोनों को ही एक्टर के प्रोजेक्ट्स का इंतजार होता है. अब उनकी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' रिलीज हो गई है. इसमें एक लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी एक्स वाइफ और मंगेतर के बीच फंसा हुआ है. आइए बताएं कि ये पिक्चर कैसी है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की शुरुआत होती है अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) के अपनी एक्स वाइफ प्रबजोत कौर ढिल्लों (भूमि पेडनेकर) का सपना देखने से. ये कोई हसीन सपना नहीं है, जिसमें पुरानी यादों को जिया जा रहा है, बल्कि नाइटमेयर है. बुरा सपना. सपने में प्रबजोत का चुड़ैल रूप देखकर अंकुर घबराया हुआ उठता है. उठते ही उसे याद आता है कि अब उसकी बीवी उसकी जिंदगी में नहीं है. वो अलमारी खोलकर तलाक के कागज निकालकर कॉन्फर्म करता है और खुशी में उस पेपर्स को सीने से लगा लेता है.
अंकुर और प्रबजोत कॉलेज से साथ थे. दोनों को प्यार हुआ, हालांकि ये प्यार जितने जोश से दोनों को हुआ था, उस हिसाब से लंबा चला नहीं. दोनों बहुत ही दुखद नोट पर अलग हुए थे. लेकिन अंकुर के दिमाग में प्रबजोत की इमेज किसी डायन की बन गई है, जो उसका खून पीना चाहती है. वो खुश है कि बीवी के चंगुल से बच निकला. लेकिन दुखयारों जैसा चेहरा बनाए घूमता है और दूसरों का मूड भी खराब करता है. अंकुर के पिता (शक्ति कपूर) बिजनेसमैन हैं. वो चाहते हैं कि उनका बेटा ऋषिकेश उनका एक रुका काम कर आए. अंकुर का दोस्त रेहान कुरैशी (हर्ष गुजराल) भी उसे दिल्ली से दूर जाने की सलाह देता है. इसी बिजनेस ट्रिप पर उसे अपनी कॉलेज की क्रश अंतरा खन्ना (रकुल प्रीत सिंह) मिलती है.
अंतरा और अंकुर में सालों बाद मिलने के बाद दोस्ती होती है और फिर प्यार हो जाता है. ये प्यार परवान चढ़कर शादी की ओर बढ़ ही रहा होता है जब प्रबजोत की अंकुर की जिंदगी में वापसी हो जाती है. एक एक्सीडेंट में अपनी याददाश्त खो चुकी प्रबजोत की दुनिया 5 साल पीछे जा चुकी है. उसे वो दिन याद है जब अंकुर ने उसे शाहरुख खान के स्टाइल में शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन उनकी शादी, झगड़े, गीले-शिकवे और तलाक, सबकुछ वो भूल चुकी है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह है कि प्रबजोत को कोई सदमा न दिया जाए और अंकुर उसके साथ रहे, ताकि प्रबजोत को पुरानी चीजें याद आने लगें. लेकिन अब अंकुर बेचारा फंस गया है. वो एक्स वाइफ के आसपास भी नहीं रहना चाहता और उसका अपना नया रिश्ता भी उसे संभालना है.
हर्ष गुजराल ने किया कमाल

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












