
Lock Upp: Babita Phogat ने सिखाई कंटेस्टेंट्स को पहलवानी, कंगना की 'जेल' को बनाया अखाड़ा, फैन्स बोले- 1 नंबर
AajTak
बबीता जब यह सब सिखा रही होती हैं तो पूनम पांडे भी इसका हिस्सा बनने के लिए आती हैं. बबीता, पूनम को पहलवानी सिखाते हुए पटक देती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. मेकर्स भी फैन्स का लगातार एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं. एक के बाद एक नए प्रोमो रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में एकता कपूर के इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें बबीता फोगाट कंगना रनौत की 'जेल' को अखाड़े में तबदील करती नजर आ रही हैं. दरअसल, तहसीन पूनावाला पहलवान बबीता फोगाट से कहते हैं कि उन्हें कुछ टिप्स दें. ऐसे में बबीता ऑरेंज और टीम ब्लू के कुछ सदस्यों को इसके बारे में बताती हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












