
Lock Upp: 'नमक के पानी से खाते थे चावल', स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं Poonam Pandey
AajTak
पूनम पांडे ने इस शो में माना है कि कई चीजें उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट के लिए की हैं, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनके भाई और बहन उनकी वजह से आज लाइफ में सेटल हैं. लोग क्या कहते हैं पूनम पांडे को कोई फर्क नहीं पड़ता.
हम सभी पूनम पांडे को उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज से जानते हैं. इनके बोल्ड पब्लिक स्टंट्स काफी चर्चाओं में रहे हैं, लेकिन हम में से यह कोई नहीं जानता कि आखिर पूनम पांडे का बचपन कैसा बीता. उन दिनों इन्होंने कितना स्ट्रगल किया. कई बार तो ऐसा होता था जब पूनम पांडे और उनके परिवार के पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. यह सभी बातें पूनम ने कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में बताईं. 'लॉक अप' ने पूनम पांडे की उस साइड को दिखाया है, जिससे लोग रू-ब-रू नहीं थे. फेम मिलने से पहले पूनम पांडे की लाइफ कितनी मुश्किलों भरी थी, यह एक्ट्रेस ने बयां किया. मुनव्वर, अंजली और सायशा संग बातचीत में पूनम पांडे ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां ने काफी संघर्ष किया है. जब खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह नमक के पानी से चावल खाया करते थे.













