
Live: नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान-रानी मुखर्जी, सामने आई पहली तस्वीर
AajTak
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. आज उन सभी सितारों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी का नाम शामिल है. दिल्ली के साइंस भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
71st National Film Awards Live: जिस पल का सबको इंतजार था, वो घड़ी अब आ चुकी है. शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाना है. यह खबर आने के बाद उनके फैन्स और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब बस उस पल का इंतजार है जब किंग खान अवॉर्ड को अपने हाथ में लेंगे.
फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके दमदार अभिनय, एक्शन और इमोशन्स ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांस किंग ही नहीं, बल्कि हर किरदार में जान डालने वाले सुपरस्टार हैं.
शाहरुख संग बैठीं रानी मुखर्जी
इवेंट में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी साथ बैठे दिखाई दिए. शाहरुख जहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आए, वहीं रानी मुखर्जी ने ब्राउन रंग की साड़ी में शाइन किया. शाहरुख को जवान के 'जवान' फिल्म के लिए तो वहीं रानी को 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सम्मानित किया जाएगा.
शाहरुख-रानी के ही साथ विक्रांत मैसी भी बैठे दिखे, ऑफ व्हाइट सूट में उनका डैशिंग अंदाज भी फैंस का दिल जीत गया. इन्हें फिल्म 12वीं फेल के लिए चुना गया है.













