
Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan Box Office Day 2: आमिर खान की फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट, अक्षय कुमार अभी भी पीछे
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश हुआ है. ऐसे में दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है. पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11. करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के बाद हर तरफ छा गई है. दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिलने के बाद अब इस फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं. कहना होगा कि लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट अच्छी नहीं है.
क्या है लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन?
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश हुआ है. ऐसे में दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब हो गई है. पहले दिन आमिर की फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है.
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना था कि दोनों ही फिल्मों को अच्छी माउथ पब्लिसिटी की जरूरत है. दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 35 से 40% गिरावट देखने को मिली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 से 7 करोड़ की कमाई दूसरे दिन की है.
अक्षय की फिल्म का भी बुरा हाल
वहीं अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है. बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के चलते पहले से ही यह फिल्म स्ट्रगल कर रही है. पहले दिन फिल्म 'रक्षा बंधन' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आमिर की तरह अक्षय की फिल्म की कमाई में भी पहले दिन के मुकाबले 30% की गिरावट आई है. इसका दूसरा दिन का कलेक्शन 5.50 से 6 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












