
Krushna Abhishek के 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने से नाराज कॉमेडियन Sunil Pal, बोले- जाओ, क्या करोगे बाहर, B-C ग्रेड फिल्में?
AajTak
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अब द कपिल शर्मा शो में नजर नहीं आएंगे. इसकी वजह मॉनिटरी डिफरेंस बताई जा रही है. कृष्णा अभिषेक के शो को अलविदा कहने के फैसले ने हर किसी को हैरान किया है. अब कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कृष्णा अभिषेक की एग्जिट पर तंज कसा है.
जबसे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा के नए सीजन से नदारद दिखने की खबर सामने आई है, हर कोई हैरान है. कॉमेडियन सुनील पाल को भी कृष्णा अभिषेक का ये फैसला कुछ पसंद नहीं आया. सुनील पाल को समझ नहीं आ रहा कृष्णा क्यों इतना बड़ा शो छोड़ रहे हैं. इस वजह से सुनील ने कृष्णा पर तंज भी कसा है.
सुनील पाल ने क्या कहा?
सुनील पाल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कृष्णा अभिषेक की एग्जिट पर रिएक्ट किया है. सुनील पाल वीडियो में कहते हैं- सुना है कि कपिल शर्मा शो से अपने कृष्णा अभिषेक भाई एग्जिट करने वाले हैं. क्यों करते हैं ऐसे सब लोग? कपिल शर्मा शो अच्छा चल रहा है. आपको अच्छा काम मिल रहा है. पैसे भी आपको बाहर से 100 गुना ज्यादा मिल रहे हैं. क्या करोगे बाहर जाकर? वही छोटे मोटे सीरियल. इधर उधर का कुछ, B-C ग्रेड की फिल्में.
''क्या हो जाता है इन लोगों को? कपिल शर्मा ने मंच दिया, नाम दिया, पैसा दिया और लोग उसी को छोड़कर चले जाते हैं. क्या बिगाड़ लेते हैं उसका, वो तो दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है. खूब नाम और पैसा कमा रहा है. कोई नहीं, ऑल द बेस्ट, जाओ बाहर जाओ, दिखाओ क्या कर सकते हो.''
सुनील पाल के इस तंज पर कृष्णा अभिषेक का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे सुनील पाल की तरह यूजर्स को भी कृष्णा के शो छोड़ने की वजह समझ नहीं आई है. जबकि वो सपना के कैरेक्टर में काफी पसंद किए जा रहे थे.
कृष्णा अभिषेक ने क्यों छोड़ा शो? कृष्णा अभिषेक को लेकर अटकलें हैं कि उन्होंने द कपिल शर्मा शो फीस की वजह से छोड़ा है. प्रोड्यूसर्स और कृष्णा अभिषेक के बीच फीस को लेकर विवाद हुआ. लेकिन अंत में बात नहीं बनी और कृष्णा ने शो छोड़ने का फैसला किया. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि कृष्णा अभिषेक का कपिल शर्मा संग विवाद हुआ है जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ा. नई रिपोर्ट्स में इसे गलत बताया गया है. सच ये है कि कृष्णा मॉनिटरी डिफरेंस की वजह से कपिल का शो नहीं कर पा रहे हैं. ये सब पैसों की बात है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










