
Krushna Abhishek की माफी से खुश नहीं हुए मामा Govinda, क्या एक्टर ने किया रोने का ड्रामा?
AajTak
गोविंदा ने जाहिर किया कि उन्हें झटका लगा है, जिस तरह से कृष्णा अभिषेक अपने मामा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माफी मांग रहे हैं, लेकिन उनके पास नहीं जा रहे हैं. और न ही बात कर रहे हैं. काम करते रहो. मेहनत करते रहो. इसमें कोई समस्या नहीं है. रिलैक्स करो. भगवान तुम्हें खुश रखें.
जाने-माने होस्ट मनीष पॉल खुद का एक चैट शो चलाते हैं. इस चैट शो में कई सेलेब्स आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं. कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक के शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक आए थे. इस दौरान उन्होंने मामा गोविंदा और उनके बीच हुई बहस को लेकर खुलकर बात की थी. इसके बारे में बात करते हुए वह रोने तक लगे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. रोते-रोते कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी और यह उम्मीद जगाई थी कि मामा उन्हें फिर से अपना लेंगे. अब गोविंदा ने मनीष पॉल के शो में बतौर गेस्ट आकर इस बात पर रिएक्ट किया है.
गोविंदा ने किया रिएक्ट गोविंदा ने कहा, "मुझे कृष्णा अभिषेक ने जिस तरह से विलेन बनाकर प्रस्तुत किया, फिर उसपर कॉमेंट किया, वह बात उसकी बुरी लगी. उसने सोच लिया था कि मेरी वजह से उसकी लाइफ में चीजें खराब चल रही हैं. मेरी पत्नी ने मुझे कहा कि मैं कृष्णा अभिषेक की लाइफ में इंटरफियर न करूं. यंग जेनरेशन का काम करने का अपना तरीका है. आज वह कृष्णा अभिषेक से बात भी करना पसंद नहीं करती है."
कम से कम 100 फिल्में करने के बाद बतौर हीरो मुझे यह तो पता चल ही गया है कि मीडिया को किस तरह चकमा दिया जा सकता है. मनीषा पॉल ने कहा कि कृष्णा अभिषेक जब उनके शो पर आए थे तो इस बारे में उन्होंने बात की थी. उन्होंने माफी मांगी थी और रोए भी थे. मामा पर प्यार बरसाया था. इसपर गोविंदा ने कहा, "चलो फिर इस प्यार को ऑफ कैमरा भी मैं देखना पसंद करूंगा. उसकी परवरिश बहुत अच्छी तरह से हुई है, लेकिन उसे समझना होगा कि कई बार मीडिया में राइटर्स एक्टर्स का इस्तेमाल कर लेते हैं और इसकी भी एक लिमिट होती है."
गोविंदा ने मांगी थी मन्नत, तब पैदा हुए कृष्णा, बताया कैसे पिता की मौत के बाद करनी पड़ी कॉमेडी
गोविंदा ने जाहिर किया कि उन्हें झटका लगा है, जिस तरह से कृष्णा अभिषेक अपने मामा से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर माफी मांग रहे हैं, लेकिन उनके पास नहीं जा रहे हैं. और न ही बात कर रहे हैं. काम करते रहो. मेहनत करते रहो. इसमें कोई समस्या नहीं है. रिलैक्स करो. भगवान तुम्हें खुश रखें.
गोविंदा ने कहा- 20 साल से नेपोटिज्म का शिकार, कुछ लोगों ने बदनाम किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












