
KKK11: क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं निक्की तंबोली? एक्ट्रेस ने बताई वजह
AajTak
खतरों के खिलाड़ी 11 शो में निक्की स्टंट नहीं कर पाई थीं, जिस वजह से वो पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गई थीं. निक्की की शो में खराब परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी ट्रोल किया था.
बिग बॉस 14 से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली निक्की तंबोली आज टीवी के बड़े चेहरों में शुमार की जाती हैं. बिग बॉस 14 से निकलने क बाद निक्की के पास काम के बेशुमार ऑफर आ रहे हैं. निक्की हाल ही में कलर्स के दूसरे बड़े शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आईं. हालांकि, वो पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गईं. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की ने अपने एक नए इंटरव्यू में कई अहम चीजों के बारे जानकारी दी है. दरअसल, खतरों के खिलाड़ी 11 शो में निक्की स्टंट नहीं कर पाई थीं, जिस वजह से वो पहले ही एपिसोड में शो से बाहर हो गई थीं. निक्की की शो में खराब परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी ट्रोल किया.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












