
Kishore Kumar को नापसंद करते थे Mohammad Rafi? बेटे ने बताया सच
AajTak
शाहिद रफी ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के अनछुए किस्सों को साझा किया जो इस बात का सबूत है कि दोनों कितने अच्छे दोस्त थे. उन्होंने कहा- 'वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. किशोर दा मेरे पिता की बहुत इज्जत करते थे'.
जिनकी आवाज ने मोहब्बत का नया आयाम सिखाया, मौसम को इश्किया बनाया उन दो दिग्गज गायकों मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बीच बैर हो, सुनकर जरा हैरानी होती है. दोनों ही दिग्गज गायिकी में महारथी थे और लोगों के जेहन में आज भी जिंदा हैं. एक समय चर्चा थी कि मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बीच दरार है. दोनों एक-दूसरे को नापसंद करते थे. लेकिन इन खबरों को मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने दोनों दिग्गजों की दोस्ती का हाल बयां किया है.
More Related News













