
Khatron Ke Khiladi 12: आग से खेलते, हवा में झूलते दिखे 'खतरों के खिलाड़ी 12' कंटेस्टेंट्स, सामने आया 'टिकट टू फिनाले' प्रोमो वीडियो
AajTak
'खतरों के खिलाड़ी 12' शो का लगभग अंत होने को आया है. कलर्स चैनल ने शो का 'टिकट टू फिनाले' वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स हवा में झूलते और आग से खेलते नजर आ रहे हैं. कहना पड़ेगा कि 'टिकट टू फिनाले' टास्क जीतना काफी मुश्किल होने वाला है.
टीवी का पॉपुलर रियलिटी स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' ने इस बार दर्शकों का और भी जबरदस्त मनोरंजन किया है. यह टीआरपी की लिस्ट में हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बना है. इस बार भी इसे रोहित शेट्टी ने ही होस्ट किया है. जबसे शो प्रीमियर हुआ, तभी से इसको लेकर ऑडियन्स के बीच बज बना है. अपने फेवरेट टीवी सेलेब को खतरनाक स्टंट्स परफॉर्म करते देख कई बार तो फैन्स के भी पसीने छूट गए, लेकिन अब यह शो खत्म होने को आया है. चैनल ने 'टिकट टू फिनाले' प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाकी बचे कंटेस्टेंट्स हवा में झूलते, आग से खेलते और तेज गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं.
चैनल ने शेयर किया वीडियो वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह कंटेस्टेंट्स हेलीकॉप्टर पर लटके हैं. नीचे पानी है. एक बॉक्स में आग लग जाती है और एक कंटेस्टेंट रस्सी से बंधा हुआ वहां से बाहर निकलता है और हवा में झूलने लगता है. रोहित शेट्टी कॉमेंट्री कर रहे हैं. एक कंटेस्टेंट हवा में ही एक लंबे से जाल पर छलांग लगाता है. रूबीना दिलैक भी यह सब देखकर चीख निकल जाती है. फैन्स के बीच कलर्स चैनल द्वारा शेयर किया यह 'टिकट टू फिनाले' वीडियो खूब चर्चा में है.
कंटेस्टेंट्स को इस तरह खतरनाक स्टंट्स करते देख फैन्स हैरान हो रहे हैं. ज्यादा लोग फैजल शेख के लिए कह रहे हैं कि वह इस शो को जीतेंगे. हालांकि, शो के मेकर्स की ओर से अबतक जीते हुए खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है. फैजल शेख की जर्नी पर गौर किया जाए तो यह वाकई में काफी मुश्किल है. फैजल स्टंट्स को परफॉर्म करमे में काफी अच्छे नजर आए हैं. एक फैन का कहना है कि 'टिकट टू फिनाले' नेक्स्ट लेवल होने वाला स्टंट होगा.
फैन्स अपने दिलों की धड़कनें थाम कर बैठे हैं और यह सोच रहे हैं कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करेगा. 'बिग बॉस 15' की विनर रूबीना दिलैक भी सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. कोई भी स्टंट करने से रूबीना पीछे नहीं रहीं. जन्नत जुबैर और शिवांगी जोशी की शो में खूबसूरत दोस्ती नजर आई. दोनों का क्यूट अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया. निशांत भट्ट की स्टंट करते हुए कॉमेंट्री ने फैन्स को खूब गुदगुदाया है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी कौन जीतता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











