
KBC13: Amitabh को पार्टी करने से रोकती हैं Jaya Bachchan? बिग बी बोले 'वो खुद चली जाती है'
AajTak
जेनिफर पूछती हैं कि क्या जया बच्चन उन्हें कभी पार्टी करने से रोकती हैं. इस सवाल के जवाब में भी अमिताभ खुलकर कहते हैं- 'बिल्कुल नहीं रोकती क्योंकि वो खुद चली जाती है पार्टी शार्टी करने'. उनका यह जवाब सुन सभी हंस पड़ते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 के मंच पर इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पूरी टीम एक साथ पहुंच गई है. शो की पूरी कास्ट केबीसी के शानदार शुक्रवार एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर आई. सभी ने एक-एक कर अमिताभ बच्चन से अपने दिल की बात कही. तारक मेहता शो की मिसेज सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी बिग बी से पार्टी को लेकर एक सवाल पूछा, जिसपर अमिताभ का जवाब सुन हर कोई हंस पड़ा.
More Related News













