
KBC 14 live updates: 12 लाख 50 हजार के सवाल पर रूपिन ने किया क्विट, यह था प्रश्न
AajTak
अमिताभ बच्चन क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को होस्ट कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत डीजीपी रूपिन शर्मा के साथ हुई है. 20 हजार जीतकर वह पहला पड़ाव पार कर चुके हैं. क्या एक करोड़ के सवाल तक वह पहुंचे पाएंगे, देखना दिलचस्प होगा.
KBC 14 live updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. गुरुवार के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट रूपिन शर्मा ने खेल की शुरुआत की. पेशे से रूपिन नागालैंड में डीजीपी कार्यरत हैं. रूपिन 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर लेकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर निधि कटियार आईं. इन्होंने खेल को बेहद ही दिलचस्प तरीके से खेला. माहौल भी इस दौरान काफी हंसी-मजाक का बना रहा. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
40 हजार के लिए सवाल 2019 में स्थापित, गृह मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय एकता पुरस्कार का नाम किसके नाम पर रखा गया था? सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू या फिर सेनापति बापट. इसका सही जवाब था सरदार वल्लभभाई पटेल.
20 हजार रुपये का सवाल यदि अकाल तख्त एक्स्प्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल से शुरू होती है, तो इसकी यात्रा कहां समाप्त होती है? पटना, अमृतसर, पटियाला या फिर नांदेड़. इसका सही जवाब देने के लिए निधि ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसमें दो विकल्प हट गए, बचे अमृतसर और पटियाला. निधि को जवाब नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली. दोस्त संदीप को निधि ने कॉल किया. दोस्त ने अमृतसर कहा. निधि ने अमृतसर को ही लॉक कराया जो कि सही जवाब था.
10 हजार के लिए सवाल पंडित शिवकुमार शर्मा इनमें से कौन से संगीत वाद्ययंत्र के प्रतिपादक हैं? सितार, संतूर, सुरबहार या फिर मैण्डोलिन. इसका सही जवाब था संतूर. इस सवाल का जवाब देने के लिए निधि ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी.
पांच हजार के लिए सवाल अभिषेक बच्चन अभिनीत एक फिल्म ट्रायलॉजी में, नकारात्मक पात्रों के क्रम में, इनमें से अगला कौन आता है? अजय देवगन, सैफ अली खान, आमिर खान या फिर अक्षय कुमार. यह एक इमेज प्रश्न था, जिसका सही जवाब आमिर खान था.
3 हजार के लिए सवाल F1 रेसिंग में अक्षर F का क्या अर्थ होता है, जिसका गणित में काफी उपयोग होता है? फैक्टर, फ्रैक्शन, फॉर्मुला या फिर फंक्शन. इसका सही जवाब था फॉर्मुला.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












