KBC 13: ऐसा क्या हुआ की फराह खान ने अमिताभ बच्चन से कहा 'मेरा एक बच्चा ले लो'
AajTak
वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ, फराह और दीपिका को कहते हैं कि उन्हें एक गेम खेलने के लिए सीमित समय दिया जाएगा. समय सीमा समाप्त होने के बाद हूटर बज जाएगा और उन्हें गेम खत्म करना पड़ेगा. इस गेम को खेलने की एक्साइटमेंट में फराह और दीपिका, बिग बी से खेले की शुरुआत करने को कहते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस बार 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में खूब धमा-चौकड़ी मचने वाली है. शो में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन संग अपनी शरारतों की पुड़िया खोलने वाली हैं. अब तक शो के कुछ प्रोमोज सामने आ चुके हैं. लेटेस्ट प्रोमो में फराह खान सवालों के बदले अमिताभ बच्चन को अपना एक बच्चा ऑफर करती नजर आ रही हैं.More Related News













