
KBC 13: एक करोड़ के सवाल पर सविता ने किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
AajTak
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट जोधपुर की सविता भाटी के साथ हुई. मंगलवार को इन्होंने 12 लाख 50 हजार का सही जवाब देकर यह धनराशि जीत ली थी. 29 सितंबर को उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. एक करोड़ के सवाल पर सविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि जीती हुई धनराशि से सविता घर पर लिए लोन को उतारेंगी. साथ ही बाकी बचे पैसों को वह बेटी की पढ़ाई में लगाएंगी.
टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट जोधपुर की सविता भाटी के साथ हुई. मंगलवार को इन्होंने 12 लाख 50 हजार का सही जवाब देकर यह धनराशि जीत ली थी. 29 सितंबर को उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. एक करोड़ के सवाल पर सविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. बता दें कि जीती हुई धनराशि से सविता घर पर लिए लोन को उतारेंगी. साथ ही बाकी बचे पैसों को वह बेटी की पढ़ाई में लगाएंगी.













