
KBC में पूछा गया नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी पर ये सवाल, अमिताभ ने की तारीफ
AajTak
अमिताभ ने नेहा से एक सवाल किया कि नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी का क्या नाम है. इस सवाल का नेहा सही जवाब देती है- सच कहूं तो. नीना की ऑटोबायोग्राफी की बात करते हुए अमिताभ कहते हैं बुक में नीना ने अपना दिल निकालकर रख दिया है.
एक्टर अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में नजर आ रहे हैं. शो 23 अगस्त से शुरू हो गया है. शो के दूसरे एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट Neha Bathla हॉट सीट पर बैठीं. वो 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर गईं. नेहा चंपावत, उत्तराखंड की एक वेटनरी ऑफिसर हैं. शो में उनके जवाब देने के अंदाज से अमिताभ भी काफी इम्प्रेस दिखे. शो में अमिताभ बच्चन ने नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी से रिलेटेड भी एक सवाल किया.More Related News













