Kartik Aaryan की मां ने जीती कैंसर से जंग, एक्टर ने बताया कितना मुश्किल था वक्त
AajTak
कार्तिक आर्यन के लिए यह पूरी जर्नी काफी इमोशनल रही है. एक्टर ने इवेंट में कहा, "हम सभी के लिए यह वक्त काफी इमोशनल रहा. मुझे अपनी मां पर गर्व है कि वह इस समस्या से जंग जीत सकीं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बुधवार के दिन एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कैंसर सर्वाइवर्स के साथ समय बिताते नजर आए. कार्तिक के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं. मुंबई के एक अस्पताल ने नेशनल कैंसर अवेयरनेस मन्थ के चलते यह जागरूकता अभियान ऑर्गेनाइज किया था. इस इवेंट में कार्तिक ने सभी के साथ मिलकर काफी मस्ती की. इसी इवेंट में कार्तिक ने खुलासा किया कि उनकी मां ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं, लेकिन वह इससे जंग जीत चुकी हैं. चार साल पहले कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन ट्रीटमेंट से वह अब पूरी तरह ठीक हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.