
Kapil Sharma से बोलीं अर्चना- सोनी को लूट रहा है, तू डाकू है, ऐसा क्या हुआ?
AajTak
अर्चना पूरण सिंह और कपिल शर्मा का याराना काफी गहरा हो चुका है. दोनों के बीच में हंसी-मजाक चलता ही रहता है. हाल ही में कपिल शर्मा को अर्चना ने डाकू कह दिया. कपिल ने भी पलटकर इसका मजेदार जवाब दिया. शो में साजिद नाडियाडवाला अपनी वाइफ संग आए हुए थे.
अर्चना पूरण सिंह को अब कपिल शर्मा शो से जुड़े हुए काफी समय हो गया है. कपिल समेत शो के बाकी मेंबर्स संग भी उनकी शानदार ट्यूनिंग बन गई है. द कपिल शर्मा शो में हाल ही में साजिद नाडियाडवाला अपनी वाइफ संग पहुंचे. इसके अलावा शो में और सितारे भी शामिल थे. इस दौरान कपिल और अर्चना मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए. दोनों एक-दूसरे पर टॉन्ट मारने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कपिल ने कुछ ऐसा कहा जिसे अर्चना ने तुरंत नोटिस किया और कपिल शर्मा की बोलती एक बार फिर से बंद कर दी.
More Related News













