
Kapil Sharma ने गाया 'पर्दा है पर्दा' सॉन्ग, मोहम्मद रफी को दिया ट्रिब्यूट, Video
AajTak
कपिल शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में धूम मचा रहे हैं. कपिल, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ टूर पर हैं. उन्होंने मेलबर्न में एक शो किया, जिसमें उन्हें फिल्म अमर अकबर एंथनी के इस फेमस गाने पर्दा है पर्दा को गाते देखा गया. इस परफॉरमेंस का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टूर पर हैं. कपिल ने मेलबर्न में एक शो किया था, जहां उन्होंने मोहम्मद रफी को ट्रिब्यूट दिया. इस शो के वीडियो को इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो में मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) के गाने पर्दा है पर्दा सॉन्ग को कपिल शर्मा गा रहे हैं.
कपिल ने गाया रफी का गाना
फिल्म अमर अकबर एंथनी के इस फेमस गाने को कपिल शर्मा ने स्टेज पर गाया. इस परफॉरमेंस के वीडियो में कपिल को फैंस खूब चीयर करते नजर आ रहे हैं. कपिल गा रहे हैं- शबाब पे मैं जरा सी शराब फेकूंगा किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा.' परफॉरमेंस के बाद आगे कपिल कहते हैं, 'शुक्रिया, जोरदार तालियां रफी साहब के लिए, हमारे अमृतसर के रहने वाले थे.'
कीकू शारदा, कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक साथ में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में समय बिता रहे हैं. कपिल के वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर कॉमेडियन की तारीफ की है. सिंह राहुल वैद्य ने कमेंट किया, 'वाह वाह.' एक्टर हिमांशु सोनी ने लिखा, 'क्या बात क्या बात.' एक फैन ने कमेंट किया, 'प्यारी आवाज है आपकी.' एक और फैन ने लिखा, 'फिट और हिट हो गए हो.'
शो के साथ वापसी कर रहे कपिल
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो के नए सीजन में कपिल शर्मा नए अवतार में नजर आने वाले हैं. इसके लिए कपिल ने खुद तो एकदम बदल लिया है. उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. इसके लिए वह ढेरों तारीफें भी बटोर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











