
Jug Jugg Jeeyo Review: कौन होते हैं आइडियल कपल? अरेंज मैरिज या लव मैरिज वाले, जानने के लिए देखें जुग जुग जियो
AajTak
Jug Jugg Jeeyo Review : लव मैरिज फिर भी तलाक, अरे पति पत्नी के बीच तो लड़ाईयां होती रहती हैं बच्चा पैदा कर लो सब ठीक हो जाएगा, कैसा होते हैं आइडियल कपल- अरेंज मैरिज वाले या लव मैरिज वाले? इन सब चीजों का सार है जुग जुग जियो...
आज के दौर में यूथ के बीच शादियों को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है. वे आए दिन अपनी आंखों के सामने कई लव मैरिज को तलाक पर आकर दम तोड़ते हुए देखते हैं, तो वहीं उनके सामने कुछ ऐसे भी अरेंज मैरिज कपल के उदाहरण हैं, जो बिना प्यार की शादी को एक मशीन की तरह निभाए जा रहे हैं. शायद यही वजह भी है कि शादी की बात होते ही यंगस्टर्स की बेचैनी बढ़ जाती है. धर्मा प्रॉडक्शन ही जुग जुग जियो भी ऐसे ही शादी की जटिलताओं पर बात करती है.
आज के दौर में किस तरह की शादी को परफेक्ट माना जाए, लव मैरिज, जहां लड़का और लड़की एक दूसरे को परख कर सात बंधन में बंधते हैं या फिर अरेंज मैरिज, जहां आपका परिवार ऐसा रिश्ता ढूंढ लाता है, जिसे जानने का मौका आपको शादी के बाद ही मिलता है. धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी जुग जुग जियो भी शादी इंस्टीट्यूशन और उसके बिलीफ पर बात करती है. फिल्म की पूरी कहानी ऐसे दो मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक कपल 34 साल की शादी के पड़ाव में हैं, तो वहीं दूसरे कपल ने महज पांच साल पूरे किए हैं.
कहानी चंडीगढ़ का कुकू (वरुण धवन) अपने बचपन के प्यार नैना( कियारा) से शादी कर कनाडा बस जाता है. इस पांच साल की शादी के दरम्यान करियर, सक्सेस को लेकर कुकू और नैना के बीच दूरी आ चुकी है. दरअसल करियर के मामले में नैना कुकू की तुलना में कहीं ज्यादा सक्सेसफुल है. बढ़ते ईगो क्लैसेज की वजह से दोनों तलाक का निर्णय लेते हैं. हालांकि परिवार को यह फैसला सुनाने से पहले कुकू अपनी बहन गिन्नी(प्राजक्ता कोहली) की शादी का इंतजार करते हैं. शादी की तैयारियों में लगे कुकू को इसी बीच अपने पापा भीम(अनिल कपूर) के अफेयर का पता चलता है. साथ ही भीम के तलाक की प्लानिंग की भी भनक कुकू को लग जाती है. अपने मां- पिता के 34 साल के रिश्ते को कुकू बचाने की कोशिश में लग जाता है. क्या कुकू इस मिशन में कामयाब हो पाता है? नैना संग उसके रिश्ते का क्या होता है? ये देखने के लिए आपको थिएटर जाना होगा.
Sherdil The Pilibhit Saga Review: अच्छी नीयत से बनी है पंकज त्रिपाठी की शेरदिल लेकिन...
डायरेक्शन और टेक्निकल फिल्म डायरेक्टर राज मेहता 'गुड न्यूज़' में यह साबित कर चुके हैं कि किसी भी गंभीर टॉपिक में कॉमिडी का तड़का लगाकर लोगों को कैसे एंटरटेन किया जाता है. उनका यही प्रयास जुग जुग जियो में भी साफ नजर आया. हंसते रुलाते फिल्म आपको एक महत्वपूर्ण मेसेज दे जाती है. खासकर सेकेंड हाफ में नीतू और कियारा के बीच हुए एक संवाद के दौरान कहे गए डायलॉग्स 'शादी के एक साल तक यही चलता है कि कुछ तो गलत हो गया है, पति-पत्नी बनने का मौका ही नहीं मिलता, हम मां-बाप बन जाते हैं और फिर जब बच्चे बड़े होकर सेटल हो जाते हैं, तो हम पति-पत्नी के रोल में वापस लौटते हैं. रिश्ता बस आदत बनकर रह जाता है. आदत कैसी भी हो छोड़नी मुश्किल हो जाती है' एक तबके की सच्चाई को बयां करते हैं. इसके साथ ही कहानी 'शादी के बाद सब ठीक हो जाता है', 'शादी के बाद कपल्स पर बच्चा पैदा करने का दबाव', 'अगर वाइफ ज्यादा कमाती है, तो उसका गिल्ट में होना' जैसे कई टॉपिक्स को छूते हुए बढ़ती है.
फिल्म फर्स्ट हाफ में थोड़ी थी स्लो है लेकिन सेकेंड हाफ में इमोशन के हर पहलू पर गोते मारती है. फिल्म की एडिटिंग में मनीष मोरे फर्स्ट हाफ को थोड़ा क्रिस्प कर सकते थे. धर्मा अपनी फिल्मों में लार्जर दैन लाइफ के लिए जाना जाता है, जिसे सिनेमैटोग्राफर जय पटेल ने बखूबी दर्शाया भी है. फिल्म की जान हैं, उनके गाने, जो पहले से ही चार्टबीट पर छाए हुए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन, कविता व कनिष्क सेठ, तनिष्क बागची, विशाल शेलके के काम में परफेक्शन साफ नजर आता है.

90s के दौर में टीवी देख कर बड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति शक्तिमान को नहीं भूल सकता. भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान अब जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाला है. टीवी पर शक्तिमान का किरदार निभा चुके और शो लेकर आने वाले, मुकेश खन्ना भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. और इस सुपरहीरो के किरदार में रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं!

पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है.

2022 के पहले 6 महीने में बॉलीवुड का रिपोर्ट कार्ड उतना जबरदस्त नहीं लग रहा जितना साल की शुरुआत में नजर आ रहा था. साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की वो मुद्दा अलग है, मगर बॉलीवुड ने ऐसी धांसू फिल्म ही नहीं दी जो इन फिल्मों को थोड़ी सी टक्कर दे सके. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों में थिएटर्स की कुर्सियां खाली नजर आईं. कुल मिलाकर फर्स्ट हाफ में हिसाब पूरी तरह पलट गया!

विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' का एक गाना विवादों में आ गया था. 'हक हुसैन' नाम के इस गाने पर शिया सम्प्रादाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए उनसे माफी मांगी है और गाने में वो चीजें बदल दी हैं जो शियाओं की भावनाओं को आहत कर रही थीं. मेकर्स ने कहा कि ये गाना इमाम हुसैन की शान में लिखा गया है.

डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ में दिखाए जाने वाले अलग अलग मरीजों की कहानी काफी दिलचस्प है. ये सीरीज गुप्त रोग की समस्या से परेशान लोगों के मन में उमड़ते सवालों को सामने लाती है. हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. देखें कैसा है ट्रेलर.