Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
Customize Country
United States
  • Other Countries
    • India
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
News Categories
  • National
  • International
  • Business
  • Entertainment
  • Sports
  • Special
  • All Categories
Customize Language
  • Available Languages
    • English
Customize News Source
  • Selected Source(s)
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • Information Times
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
      • Hebei News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
advertisement
Jug Jugg Jeeyo Review: कौन होते हैं आइडियल कपल? अरेंज मैरिज या लव मैरिज वाले, जानने के लिए देखें जुग जुग जियो

Jug Jugg Jeeyo Review: कौन होते हैं आइडियल कपल? अरेंज मैरिज या लव मैरिज वाले, जानने के लिए देखें जुग जुग जियो

AajTak
Friday, June 24, 2022 05:02:47 AM UTC

Jug Jugg Jeeyo Review : लव मैरिज फिर भी तलाक, अरे पति पत्नी के बीच तो लड़ाईयां होती रहती हैं बच्चा पैदा कर लो सब ठीक हो जाएगा, कैसा होते हैं आइडियल कपल- अरेंज मैरिज वाले या लव मैरिज वाले? इन सब चीजों का सार है जुग जुग जियो...

आज के दौर में यूथ के बीच शादियों को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है. वे आए दिन अपनी आंखों के सामने कई लव मैरिज को तलाक पर आकर दम तोड़ते हुए देखते हैं, तो वहीं उनके सामने कुछ ऐसे भी अरेंज मैरिज कपल के उदाहरण हैं, जो बिना प्यार की शादी को एक मशीन की तरह निभाए जा रहे हैं. शायद यही वजह भी है कि शादी की बात होते ही यंगस्टर्स की बेचैनी बढ़ जाती है. धर्मा प्रॉडक्शन ही जुग जुग जियो भी ऐसे ही शादी की जटिलताओं पर बात करती है. 

आज के दौर में किस तरह की शादी को परफेक्ट माना जाए, लव मैरिज, जहां लड़का और लड़की एक दूसरे को परख कर सात बंधन में बंधते हैं या फिर अरेंज मैरिज, जहां आपका परिवार ऐसा रिश्ता ढूंढ लाता है, जिसे जानने का मौका आपको शादी के बाद ही मिलता है. धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी जुग जुग जियो भी शादी इंस्टीट्यूशन और उसके बिलीफ पर बात करती है. फिल्म की पूरी कहानी ऐसे दो मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक कपल 34 साल की शादी के पड़ाव में हैं, तो वहीं दूसरे कपल ने महज पांच साल पूरे किए हैं. 

कहानी  चंडीगढ़ का कुकू (वरुण धवन) अपने बचपन के प्यार नैना( कियारा) से शादी कर कनाडा बस जाता है. इस पांच साल की शादी के दरम्यान करियर, सक्सेस को लेकर कुकू और नैना के बीच दूरी आ चुकी है. दरअसल करियर के मामले में नैना कुकू की तुलना में कहीं ज्यादा सक्सेसफुल है. बढ़ते ईगो क्लैसेज की वजह से दोनों तलाक का निर्णय लेते हैं. हालांकि परिवार को यह फैसला सुनाने से पहले कुकू अपनी बहन गिन्नी(प्राजक्ता कोहली) की शादी का इंतजार करते हैं. शादी की तैयारियों में लगे कुकू को इसी बीच अपने पापा भीम(अनिल कपूर) के अफेयर का पता चलता है. साथ ही भीम के तलाक की प्लानिंग की भी भनक कुकू को लग जाती है. अपने मां- पिता के 34 साल के रिश्ते को कुकू बचाने की कोशिश में लग जाता है. क्या कुकू इस मिशन में कामयाब हो पाता है? नैना संग उसके रिश्ते का क्या होता है? ये देखने के लिए आपको थिएटर जाना होगा. 

Sherdil The Pilibhit Saga Review: अच्छी नीयत से बनी है पंकज त्रिपाठी की शेरदिल लेकिन...

डायरेक्शन और टेक्निकल  फिल्म डायरेक्टर राज मेहता 'गुड न्यूज़' में यह साबित कर चुके हैं कि किसी भी गंभीर टॉपिक में कॉमिडी का तड़का लगाकर लोगों को कैसे एंटरटेन किया जाता है. उनका यही प्रयास जुग जुग जियो में भी साफ नजर आया. हंसते रुलाते फिल्म आपको एक महत्वपूर्ण मेसेज दे जाती है. खासकर सेकेंड हाफ में नीतू और कियारा के बीच हुए एक संवाद के दौरान कहे गए डायलॉग्स 'शादी के एक साल तक यही चलता है कि कुछ तो गलत हो गया है, पति-पत्नी बनने का मौका ही नहीं मिलता, हम मां-बाप बन जाते हैं और फिर जब बच्चे बड़े होकर सेटल हो जाते हैं, तो हम पति-पत्नी के रोल में वापस लौटते हैं. रिश्ता बस आदत बनकर रह जाता है. आदत कैसी भी हो छोड़नी मुश्किल हो जाती है' एक तबके की सच्चाई को बयां करते हैं. इसके साथ ही कहानी 'शादी के बाद सब ठीक हो जाता है', 'शादी के बाद कपल्स पर बच्चा पैदा करने का दबाव', 'अगर वाइफ ज्यादा कमाती है, तो उसका गिल्ट में होना' जैसे कई टॉपिक्स को छूते हुए बढ़ती है.

फिल्म फर्स्ट हाफ में थोड़ी थी स्लो है लेकिन सेकेंड हाफ में इमोशन के हर पहलू पर गोते मारती है. फिल्म की एडिटिंग में मनीष मोरे फर्स्ट हाफ को थोड़ा क्रिस्प कर सकते थे. धर्मा अपनी फिल्मों में लार्जर दैन लाइफ के लिए जाना जाता है, जिसे सिनेमैटोग्राफर जय पटेल ने बखूबी दर्शाया भी है. फिल्म की जान हैं, उनके गाने, जो पहले से ही चार्टबीट पर छाए हुए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन, कविता व कनिष्क सेठ, तनिष्क बागची, विशाल शेलके के काम में परफेक्शन साफ नजर आता है. 

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
बड़े पर्दे पर लौटेगा शक्तिमान? इस एक्टर को ऑफर हुआ रोल, जल्द होगी बड़ी अनाउंसमेंट

90s के दौर में टीवी देख कर बड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति शक्तिमान को नहीं भूल सकता. भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान अब जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाला है. टीवी पर शक्तिमान का किरदार निभा चुके और शो लेकर आने वाले, मुकेश खन्ना भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. और इस सुपरहीरो के किरदार में रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं!

Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?

Khatron Ke Khiladi 12 promo: शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका मान का सामना खूंखार Hyena से होता है. रोहित शेट्टी प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- हाइना कहते हैं इसे. जब ये एक साथ झुंड में आते हैं तो शेर भी भाग जाते हैं.

कैसी दिखती हैं Pooja Bhatt की मां? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

पूजा ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां! आपकी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज के लिए चाहे वो फिज‍िकली हो, इमोशनली हो या स्पीर‍िचुअली हो! हमेशा खुश रहें.'

कनाडा के मिनिस्टर संग Kapil Sharma की मस्ती, BTS फोटो में ठहाके लगाते दिखे दोनों

फोटो में कप‍िल और विक्टर कैमरे पर पोज देते और एक-दूसरे से हाथ मिलाकर ठहाके लगाते देखे जा सकते हैं. विक्टर ने इसे शेयर कर लिखा था- 'कप‍िल शर्मा और मेरे कलीग @DeepakAnandMPP के साथ बैकस्टेज पर मस्ती करते, हैमिल्टन में कप‍िल शर्मा शो शुरू होने वाला है.'

जब ऋषि कपूर ने डायरेक्टर को दी गाली, मारा धक्का, बोले- पागल हो गया है तू

अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ के रीमेक में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और ऋषि कपूर लीड रोल में थे. शुुरुआत में ऋषि नेगेटिव कैरेक्टर नहीं निभाना चाहते थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो रौफ लाला के किरदार में ऋषि ने जैसे जान फूंक दी थी. हर किसी को ऋषि का ये अंदाज काफी पसंद आया था.

इंटरनेट पर छाई Alia Bhatt की हमशक्ल, शाहरुख खान के गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर होगी हैरानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैंस के बीच कितनी पॉपुलर हैं, ये तो आप जानते ही हैं. आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब गॉर्जियस डीवा आलिया की हमशक्ल के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आपने अब तक नहीं देखे तो यहां देख लीजिए...

'क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है?' न्यू मॉम Debina Bonnerjee ने बताया सच

देबीना बनर्जी की एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. फोटो में देबीना हाथ में ग्लास पकड़े नजर आ रही थीं. लोगों को लगा कहीं देबीना ने ड्रिंक करना तो शुरू नहीं कर दिया है. यूजर ने देबीना से पूछा- क्या आपने ड्रिंक करनी शुरू कर दी है? जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

पाकिस्तानी शो Hasna Mana hai ने चुराया The Kapil Sharma Show का कॉन्सेप्ट?

पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है.

6 महीनों में पलटी बॉलीवुड की कमाई, खान-ख‍िलाड़ी को पीछे छोड़कर आगे निकले अनुपम खेर

2022 के पहले 6 महीने में बॉलीवुड का रिपोर्ट कार्ड उतना जबरदस्त नहीं लग रहा जितना साल की शुरुआत में नजर आ रहा था. साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की वो मुद्दा अलग है, मगर बॉलीवुड ने ऐसी धांसू फिल्म ही नहीं दी जो इन फिल्मों को थोड़ी सी टक्कर दे सके. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों में थिएटर्स की कुर्सियां खाली नजर आईं. कुल मिलाकर फर्स्ट हाफ में हिसाब पूरी तरह पलट गया!

Khuda Haafiz 2 के गाने 'हक हुसैन' पर शिया समुदाय ने जताई थी आपत्ति, मेकर्स ने जारी किया माफीनामा

विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' का एक गाना विवादों में आ गया था. 'हक हुसैन' नाम के इस गाने पर शिया सम्प्रादाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी. अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए उनसे माफी मांगी है और गाने में वो चीजें बदल दी हैं जो शियाओं की भावनाओं को आहत कर रही थीं. मेकर्स ने कहा कि ये गाना इमाम हुसैन की शान में लिखा गया है.

Dr Arora Gupt Rog Visheshagya Tailer Out: सेक्स समस्याओं को सुलझाने आ रहे डॉक्टर अरोड़ा, मिलेंगे 'गुप्त' सवालों के जवाब

डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ में दिखाए जाने वाले अलग अलग मरीजों की कहानी काफी दिलचस्प है. ये सीरीज गुप्त रोग की समस्या से परेशान लोगों के मन में उमड़ते सवालों को सामने लाती है. हल्की फुल्की कॉमेडी के जरिए गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है. सीरीज का पूरा सार यही है कि जब तक गुप्त रहेगा, तब तक रोग रहेगा. देखें कैसा है ट्रेलर.

Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक

करण जौहर का मचअवेटेड शो कॉफी विद करण लंबे गैप के बाद एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में हम आपको शो के सबसे चर्चित बयानों से रूबरू कर रहे हैं. करण जौहर के शो में ही अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के होंठों पर एक ऐसा बयान दिया था, जिसकी काफी समय तक चर्चा हुई थी. 

Ek Villain Returns पर UP Police का मजेदार ट्वीट, हंसी-हंसी में दे दी वॉर्निंग

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का पहला गाना 'गलियां रिटर्न्स' 4 जुलाई को रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. 

Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी न्यूज सुन रोने लगे थे Karan Johar, बोले- बेबी को हाथ में लेने का इंतजार है...

देखा जाए तो आलिया भट्ट एक बिग फैट लड़की से शानदार आर्टिस्ट बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन पर करण जौहर ने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. मैं उसके लिए पेरेंट्स के समान हूं. मैंने उसे पाला है. जब वह 17 साल की थी, तब वह मेरे ऑफिस में आई थी...

Ranveer Singh birthday: फिल्म में पहले शॉट से प्लेबैक सिंगिंग तक, 12 सालों से इंडस्ट्री पर ऐसे राज कर रहे रणवीर सिंह

संजय लीला भंसाली संग रणवीर सिंह इस फिल्म से मोस्ट लव्ड और देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हो गए. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म हिट हुई. इसके बाद संजय लीला भंसाली संग रणवीर सिंह की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' आई. इन दोनों फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

India Today Conclave East 2022: किस Khan के साथ फंसने पर Rajkummar Rao को नहीं होगा अफसोस? एक्टर ने लिया इनका नाम

एक सवाल ऐसा था जिसमें राजकुमार ने बेझ‍िझक सिर्फ एक एक्टर का नाम लिया. सवाल था- अगर आप कभी कहीं फंस गए तो बॉलीवुड के किस खान के साथ फंसना पसंद करेंगे. इसपर राजकुमार राव ने ब‍िना वक्त लगाए शाहरुख खान का नाम लिया.

'मैं दीपिका पादुकोण का पति...', रणवीर के कहते ही शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण हाल ही में एशिया के सबसे रिचेस्ट और पॉवरफुल कपल में शुमार किए गए थे. कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया में चक्कर खा रहा है, जहां- रणवीर कह रहे हैं कि मुझे किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है.

राधिका आप्टे ने खोली एक्ट्रेसेस की पोल, बोलीं- ब्यूटी के नाम पर बोलती हैं झूठ

राधिका आप्टे ने अपने कई दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग कितने डबल स्टैंडर्ड होते हैं. कितनी एक्ट्रेसेस को उन्होंने देखा है कि जो सोशल मीडिया पर सेल्फ इमेज और पॉजिटिविटी फैलाती हैं, वही असल लाइफ में उम्र और खुद की बॉडी को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं.

Nia Sharma relationship: क्या शादी करने वाली हैं निया शर्मा? बोलीं- उसे पूछो जिसके साथ जोड़ा गया नाम

रिपोर्ट्स थीं कि निया शर्मा, राहुल सुधीर संग रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह मेरा केवल एक अच्छा दोस्त है. वह भी काफी क्लोज वाला. अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कुछ नहीं कहने के लिए.

Fifty Shades Of Grey: जिस एक्टर संग दिए रोमांट‍िक बेड सीन, उसे अपना भाई बताने लगी एक्ट्रेस

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे मूवी में जेमी के साथ स्टीमी सीन्स दे चुकीं डकोटा जॉनसन ने उन्हें भाई करार दिया है. डकोटा के इस बयान से मीडिया और फैन्स के बीच में खलबली मच गई है. इससे पहले खबर आई थी कि डकोटा और जेमी का झगड़ हो गया था.

क्या सलमान की फिल्म मिलने से खुश नहीं शहनाज ग‍िल? बताया कैसी मूवी चाहिए

शहनाज गिल ने बाथरूम में एक फन वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में शहनाज चार्ली पुथ का अंग्रेजी गाना गाती दिख रही हैं. वी डोन्ट टॉक एनीमोर गाने को शहनाज ने पंजाबी ट्वि्स्ट भी दिया. फैन्स के बीच शहनाज का ये अंदाज जमकर वायरल हो रहा है.

Mahesh Babu के भाई को Ex वाइफ ने हीरोइन संग रंगे हाथ पकड़ा, हुईं आग बबूला, फिर उठाई चप्पल

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश विवादों में हैं. उनकी एक्स वाइफ राम्या ने कंट्रोवर्सी क्रिएट की है. राम्या ने एक होटल में एक्ट्रेस पवित्रा संग नरेश को रंगे हाथों पकड़ा. नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Koffee With Karan 7 Promo: सुहागरात पर Alia Bhatt रणबीर ने क्या किया था? गुस्से में Ranveer Singh ने किया वॉकआउट!

Koffee With Karan 7 में करण जौहर ने आलिया और रणवीर को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में हैप्पिली मैरिड हैं. रणवीर और आलिया का प्रोमो सामने आया है. जिसमें दोनों स्टार्स अपने अपने सीक्रेट्स खोलते दिखे. जानें आलिया ने सुहागरात पर क्या कहा?

Bigg Boss OTT: रणवीर सिंह के पास नहीं 'बिग बॉस ओटीटी' होस्ट करने का टाइम, ऐसी है चर्चा!

सूत्र के मुताबिक, एक्टर काफी बिजी होने वाले हैं. वह कई दिलचस्प फिल्मों का हिस्सा हैं, जिन्हें वह जल्द ही अनाउंस करेंगे. सूत्र ने दावा किया है कि रणवीर सिंह के शो को होस्ट करने की खबर सरासर गलत है.

Chhavi Mittal ने बताया कैंसर का दर्द, यूजर ने कहा- फिर शुरू ड्रामा, मिला ये जवाब

छवि मित्तल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंसर के डिटेक्ट होने के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कई लोगों ने छवि मित्तल को इस वीडियो के जरिए कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें सराहा है तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है.

© 2008 - 2022 Webjosh  |  Contact Us