
Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने शो में नई 'अंगूरी भाभी' को किया रिप्लेस? डांस से धमाल मचाने को तैयार एक्ट्रेस
AajTak
Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे झलक दिखला जा 10 में नजर आने वाली हैं, इस बात को तो एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है. लेकिन इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा शो में 'भाबीजी घर पर हैं' की नई अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है.
टीवी पर 'अंगूरी भाभी' बनकर लोगों के दिलों में बसने वाली शिल्पा शिंदे अब एक बार फिर आपको एंटरटेन करने आ रही हैं. जी हां, सही सुना. टीवी की पुरानी अंगूरी भाभी और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे अब फैंस को अपने डांसिंग टैलेंट से इंप्रेस करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. शिल्पा शिंदे लंबे समय बाद डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 से टीवी पर वापसी कर रही हैं. सुनकर खुशी से खिल गया ना चेहरा?
शिल्पा ने शुभांगी को किया रिप्लेस?
शिल्पा शिंदे झलक दिखला जा 10 में नजर आने वाली हैं, इस बात को तो एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है. लेकिन इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा शो में 'भाबीजी घर पर हैं' की नई अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभांगी अत्रे को चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्होंने इस शो से स्टेप आउट कर लिया है. अब झलक दिखला जा शो में पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे जलवे बिखरेती हुई दिखेंगी.
कितनी एक्साइटेड हैं शिल्पा शिंदे?
शो का हिस्सा बनने पर शिल्पा शिंदे ने अपने एक बयान में कहा- बिग बॉस मेरे करियर का एक माइलस्टोन था. मैं आशा करती हूं कि झलक दिखला जा भी मेरे लिए अच्छा एक्सपीरियंस रहेगा. कलर्स के साथ दोबारा जुड़ने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.













