
Isha Koppikar को हीरो ने अकेले मिलने बुलाया, नहीं गईं तो फिल्म से निकलवाया, बोलीं- मैं टूट गई थी
AajTak
फरवरी में दिए एक इंटरव्यू में ईशा कोपिकर ने बताया था कि एक एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो एक्ट्रेस को फिल्म से निकलवा दिया गया था. अब इसी के बारे में ईशा कोपिकर ने बात की है. उन्होंने बताया कि इस वाकये के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं.
बॉलीवुड में लगभग हर एक्ट्रेस ऐसी है, जिसके फेम पाने के रास्ते में कोई ना कोई ऐसी बात हुई है, जिसने उसे अंदर तक हिलाकर रखा दिया हो. एक्ट्रेस ईशा कोपिकर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. ईशा कोपिकर ने कुछ महीने पहले बताया था कि कैसे एक एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. एक्टर ने ईशा को कहा था कि वह उससे अपनी टीम के बिना आकर मिले. जब एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया तो क्या हुआ और ईशा पर इसका क्या असर पड़ा था, इस बारे में अब उन्होंने बात की है.
पूरी तरह टूट गई थीं ईशा
फरवरी में दिए एक इंटरव्यू में ईशा कोपिकर ने बताया था कि एक एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो एक्ट्रेस को फिल्म से निकलवा दिया गया था.अब बॉलीवुड हंगामा के साथ इसी के बारे में ईशा कोपिकर ने बात की है. उन्होंने कहा, ''मैं पूरी तरह टूट गई थी. मेरा मोहभंग हो गया था. क्योंकि मुझे लगता था कि फिल्मों के लिए आप कैसे दिखते हो, इस बात से फर्क पड़ता है. लेकिन असल में इस बात से फर्क पड़ता था कि आप हीरो की गुड बुक्स में हो और गुड बुक्स का मतलब ये था. मुझे लगता था कि हम सभी की अपनी सीमा और प्राथमिकताएं हैं. मेरे लिए, मेरे काम से बड़ी मेरी जिंदगी है. मुझे आईने में खुद को देखने के बाद अच्छा महसूस करना है.''
Lock Upp: दोस्तों से धोखा मिलने पर फूट-फूटकर रोईं Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स और...
एक्टर ने बुलाया था अकेले
फरवरी में ईशा कोपिकर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था, ''मिड 2000 में मुझे एक जाने माने प्रोड्यूसर ने बुलाया था. उसने मुझे कहा था कि मुझे हीरो की गुड बुक्स में होना है. मुझे समझ नहीं आया कि उनका मतलब क्या है. तो मैंने हीरो को कॉल किया. उसने मुझे अकेले आकर मिलने के लिए कहा. उस समय उनपर बेवफाई का इल्जाम लग रहा था. तो उसने मुझे मेरे स्टाफ के बिना आने के लिए कहा था. फिर मैंने प्रोड्यूसर को कॉल किया और कहा कि मैं यहां अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से हूं. अगर इतने से मुझे काम मिल रहा है तो मेरे लिए काफी है. इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया था.''

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












