
Indian Idol: सिंगर को पहले जज ने किया रिजेक्ट, 2 मिनट में क्या बदला जो किया सेलेक्ट
AajTak
कई बार इंडियन आइडल शो में किस्मत आजमाने आए कंटेस्टेंट्स की साइड स्टोरी भी लोगों को अपील कर जाती है. वहीं कई बार उनके सेलेक्ट होने का तरीका इतना अमेजिंग होता है कि फैंस उस वीडियो को शेयर किए बिना रह नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली के ताबिश अली का है, जिन्होंने ऐसा ऑडिशन दिया कि जजेस भी शॉक्ड रह गए.
टीवी का म्यूजिकल रिएलिटी शो सोनी चैनल पर वापसी कर चुका है. सिंगर्स के ऑडिशन स्टार्ट हो चुके हैं. हर दिन अपनी आवाज का जादू बिखेरते कई कंटेस्टेंट किस्मत आजमाते भी दिखाई दे रहे हैं. जज पैनल पर पिछले सीजन की तरह विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी सिंगर्स को परखते दिख रहे हैं. शो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं कंटेस्टेंट का जजेस के साथ कनेक्शन भी फैंस के बीच फेमस हो रहा है.
इंडियल आइडल का अनोखा कंटेस्टेंट
इंडियन आइडल के वीडियोज भी काफी वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. कई बार शो में किस्मत आजमाने आए कंटेस्टेंट्स की साइड स्टोरी भी लोगों को अपील कर जाती है. वहीं कई बार उनके सेलेक्ट होने का तरीका भी इतना अमेजिंग होता है कि फैंस उस वीडियो को शेयर किए बिना रह नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. ये वीडियो है दिल्ली के ताबिश अली का, जो ऐसा ऑडिशन दिया कि जज भी शॉक्ड रह गए.
ताबिश अली ने वरुण-आलिया की फिल्म बद्री की दुल्हनिया का गाना मैं तेनु समझावां गाना जजेस को गाकर सुनाया. पहले जब ताबिश ने इस गाने को गाया तो जजेस को यह पसंद नहीं आया. उन्हें वापिस जाने को बोल दिया गया. लेकिन जाते हुए गेट के किनारे ताबिश ने गुनगुनाते हुए अपने गाने में कुछ ऐसी हरकत की जिससे सब एकदम शॉक हो गए. इसके बाद ताबिश का ऑडिशन फिर से लिया गया. जिसके बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया.
ताबिश का गाना सुनकर चौंके जजेस













