
India-UK FTA: सिल्क, लेदर, चावल और केसर... अब ब्रिटेन में खूब बिकेंगी भारत की ये चीजें, देखें लिस्ट
AajTak
दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार 34 अरब डॉलर बढ़ेगा. इस डील के तहत 2030 तक व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. इससे आम लोगों को भी फायदा होगा, जिसमें ब्रिटेन से आने वाले कुछ चीजों के रेट घट जाएंगे.
भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India-UK Free Trade Agreement) हो चुका है, जिसके तहत भारत, ब्रिटेन में अपने प्रोडक्ट्स '0' या कम टैक्स बेचेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की करीब 99 फीसदी चीजें ब्रिटेन में कम टैक्स पर बिकेंगी. वहीं UK की 90 फीसदी चीजें भारत में कम टैरिफ पर बिकेंगी. FTA दस्तावेज पर साइन दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में गुरुवार को हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस डील को लेकर कहा था कि इससे ग्लोबल स्तर पर भारत को और मजबूती मिलेगी. साथ ही दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार 34 अरब डॉलर बढ़ेगा. इस डील के तहत 2030 तक व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. इससे आम लोगों को भी फायदा होगा, जिसमें ब्रिटेन से आने वाले कुछ चीजों के रेट घट जाएंगे.
क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती? अगर आप वाइन के शौकीन हैं तो स्कॉच व्हिस्की के रेट में करीब 20 से 50 फीसदी की गिरावट आ सकती है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, चमड़े के प्रोडक्ट्स और दवाइंया, मेटल और ज्वेलरी सस्ती हो सकती हैं. जबकि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, कार और बाइक जैसे ऑटो और स्टील की चीजें महंगी हो सकती हैं.
ब्रिटेन में खूब बिकेंगे ये प्रोडक्ट्स FTA से यूनाइटेड किंगडम (UK) में इम्पोर्ट होन वाली चीजें भी सस्ती हो जाएंगी, जिससे इसका प्रोडक्शन तेजी से बढ़ेगा. लोग भारतीय प्रोडक्ट को ज्यादा खरीदेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इमेज शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि भारत किस राज्य से कौन-कौन से प्रोडक्ट्स ब्रिटेन में इम्पोर्ट होंगे, जो मेड इन इंडिया की छाप छोड़ेंगी.
जम्मू-कश्मीर: पश्मीना शॉल, बासमती चावल, कश्मीरी केसर और कश्मीरी विलो बैट्स हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड: बासमती चावल पंजाब- जलंधर स्पोर्ट्स गूड्स, बासमती राइस दिल्ली- बासमती राइस राजस्थान- जयपुर जेमस्टोन और ज्वेलरी गुजरात- सूरत टेक्सटाइल, मोरबी में बने मिट्टी के वर्तन और सूरत के डायमंड महाराष्ट्र- कोल्हापुरी फूटवीयर, आईटी सर्विसेज कर्नाटक- चन्नापाटन के खिलौनेकेरल- रबर और हल्दीउत्तर प्रदेश- खुर्जा में बने मिट्टी के बर्तन, मेरठ के स्पोर्ट्स प्रोडक्ट, बासमती चावल और आगरा-कानपुर के लेदर तेलंगाना- आईटी सर्विसआंध्र प्रदेश- कॉफी और हल्दी तमिलनाडु- कांचीपूरम साड़ी, हल्दी, गुड़िया, स्लीपर और आईटी सर्विस बिहार- सिक्की ग्रॉस टॉय, भागलपुर सिल्क, मखाना और लिच्चीत्रिपुरा- नेचुरल और प्रोड्यूस्ड रबर वेस्ट बंगाल- साड़ी, दाजर्लिंग टी, गुड़िया और शांतिनिकेतन लेदर













