
Happy Birthday Vicky Kaushal: कमाल की अदाकारी-तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, इन 5 वजहों से विक्की कौशल हैं अपनी जेनरेशन के बेस्ट एक्टर
AajTak
2010 के बाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बड़े नामों में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और वरुण धवन और जैसे नाम हैं. इन सब एक्टर्स की रेंज बहुत अलग है. मगर विक्की कौशल ने दिखाया है कि वो हर टाइप, हर जॉनर की फिल्म में कमाल कर सकते हैं.
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल का नया दमदार लुक इन दिनों फैन्स को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. एक बार फिर जबरदस्त बॉडी बना चुके विक्की ने घनी-लंबी दाढ़ी भी रखी है और आजकल जहां जाते हैं, लोग उन्हें ही देखते रह जाते हैं. उनका ये लुक उनकी अगली फिल्म 'छावा' के लिए है, जो इस साल के अंत में रिलीज होगी.
पिछले साल विक्की की दो फिल्में 'जरा हटके जरा बचके' और 'सैम बहादुर' अच्छी हिट साबित हुई थीं. इस साल भी उनके खाते में 'छावा' और 'बैड न्यूज' जैसी दो बिल्कुल अलग और धमाका करने वाली फिल्में हैं. जहां 'छावा' एक बायोपिक और पीरियड ड्रामा फिल्म है, वहीं 'बैड न्यूज' एक मजेदार कहानी वाली कॉमेडी फिल्म है. विक्की के पूरे करियर का यही ट्रेंड रहा है कि उन्होंने लगातार बहुत अलग-अलग तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.
उनके किरदारों और फिल्मों की रेंज इतनी बड़ी है कि ये यकीन करना मुश्किल है कि एक ही एक्टर ने इतनी वैरायटी का काम किया है. विक्की कौशल के 36वें जन्मदिन पर, आज डिकोड करते हैं कि उनमें ऐसा क्या है जो उन्हें उनकी जेनरेशन के बेस्ट एक्टर्स में से एक बनाता है...
1. एनर्जी और उसपर कंट्रोल विक्की ने अपना डेब्यू 'मसान' से किया था. उनका किरदार छोटे शहर से आने वाले एक शांत स्वभाव वाले लड़के का था, जो इंटरनेट और दुनिया के मॉडर्न अंदाज को एक्सप्लोर कर रहा है. अपनी ब्रेकआउट हिट 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में उन्होंने एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया.
इन दोनों किरदारों में आपको विक्की की एनर्जी बिलकुल अलग-अलग दिखेगी. जहां मसान में खुश होने और एक्साइटमेंट के मोमेंट्स में भी वो अपनी एनर्जी को, किरदार के हिसाब से संकोच के दायरे में बांध कर रखते हैं. वहीं 'उरी' में सोल्जर के रोल में कॉम्बैट फाइट्स में उनकी एनर्जी स्क्रीन पर तहलका मचा देती है.
2. भाषा पर पकड़ 'मसान' देखने के बाद बहुत लोगों को ऐसा लगा कि इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के लड़के का रोल करने वाला ये एक्टर उत्तरप्रदेश से ही है. उनकी बोली में वो पूर्वी यूपी का एक्सेंट एकदम एक्यूरेट था. जबकि 'मनमर्जियां' में पंजाबी लड़के के रोल में उनका पंजाबी एक्सेंट भी एकदम परफेक्ट था. इसी फिल्म के इंटरव्यू में बहुत लोगों को ये पता लगा कि वो असल में पंजाबी बैकग्राउंड से ही आते हैं.













