
GST में सुधार, नए रोजगार... इस स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिए दो बड़े उपहार
AajTak
GST को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिवाली से हम नया जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं, जिसके तहत मौजूदा जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही टैक्स स्लैब को भी तर्कसंगत बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने युवाओं से लेकर कारोबारियों के लिए दो खास तोहफा दिया है. उन्होंने आज युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया, जो करीब 3.5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि आज से ही इस योजना की शुरुआत की जा रही है.
दूसरा तोहफा- GST को लेकर भी प्रधानमंत्री ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिवाली से हमारी सरकार नया जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है, जिसके तहत मौजूदा जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही टैक्स स्लैब को भी तर्कसंगत बनाया जाएगा.
GST के तहत कई तरह के टैक्स स्लैब हैं, जो वस्तुओं पर अलग-अलग हैं. नए जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत इन सभी वस्तुओं पर लगने वाले GST की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि किस वस्तु पर कितनी जीएसटी दर लागू होगी. अभी मौजूदा जीएसटी स्लैब 0%, 5%, 12%, 18%, 28% लागू हैं. इसके अलावा कीमती धातुओं पर 0.25% और 3% की विशेष दरें भी लागू हैं. रिपोर्ट्स है कि इस स्लैब को कम किया जा सकता है.
पीएम विकसित योजना के तहत 15000 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम विकसित भारत रोजगार योजना, नौवजवानों के लिए रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करेगी. यह योजना पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को 15000 रुपये देगी. यह राशि दो किश्तों में दिए जाएंगे. पहली किश्त 6 महीने पूरे होने और दूसरी किश्त 1 साल के पूरे होने के बाद दिया जाएगा.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












