
Gold-Silver Price Today: कल 1 लाख के पार पहुंचा था सोना, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
AajTak
Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99107 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 99 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.
सोने की कीमतों में गिरावट
999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99107 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98710 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90782 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74330 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57978 रुपये है.
चांदी का आज का रेट
वहीं चांदी का भाव आज 114550 रुपये किलो है, जो बुधवार को 115850 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.
सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

Robert Kiyosaki Warn: हर ओर भगदड़, जा रहीं नौकरियां, Kiyosaki बोले- 'पैसा नहीं... सिर्फ ये है सहारा'
Robert Kiyosaki ने बीते साल 2025 में दुनिया की बड़ी कंपनियों में हुई ताबड़तोड़ छंटनी का मुद्दा उठाते हुए लोगों को Gold-Silver के साथ ही Bitcoin में निवेश की सलाह दोहराई है.

निफ्टी ने आज लगा दिया रिकॉर्ड हाई... सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी, 11% चढ़ा 80 रुपये वाला स्टॉक!
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी ने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है, जबकि सेंसेक्स में भी आज 570 अंकों की उछाल आई है.











