
FIR के 'भोलू' को है काम की तलाश, को-स्टार्स की मदद से गुजरे दो साल
AajTak
एफआईआर में भोलू के किरदार से फेमस हुए एक्टर ईश्वर ठाकुर आखिरी बार जीजा जी छत पर है नजर आए थे. ईश्वर पिछले दो सालों से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इन दो सालों में उन्हें उनके को-स्टार ने पैसे से मदद कर उनकी देखभाल की है. अब ईश्वर चाहते हैं कि उन्हें काम मिले और वे अपने परिवार का भार संभाल पाए.
पिछले कुछ सालों में कोरोना की महामारी ने लोगों को न केवल हेल्थ का नुकसान पहुंचाया है बल्कि कईयों के आर्थिक हालात पर भी बुरा असर पड़ा है. अचानक से बंद हुए शूटिंग और सरकार द्वारा शूटिंग के लिए जारी गाइडलाइन ने कई एक्टर्स को बेरोजगार कर दिया है. कईयों के पास दो सालों से कोई काम नहीं है.
More Related News













