
Film Wrap: कुमार संगकारा को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा? सलमान ने दी फैंस को ईदी, किया सलाम
AajTak
अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.
क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है? अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे. बालकनी में लगे बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से सलमान ने सभी फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. पढ़ें आज की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में... ॉ
करीना-सैफ के घर मना ईद का जश्न, जीजा कुणाल ने बनाई स्वीट डिश, खुश हुईं पत्नी सोहा
ईद का त्योहार है. इस मौके पर पटौदी खानदान में भी जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां पूरा परिवार साथ नजर आया. परिवार की खुशहाल तस्वीरें सोहा अली खान ने शेयर कर फैंस को ईदी दे दी. सभी चहकते नजर आए. ईद के मौके पर पटौदी खानदान के दामाद कुणाल खेमु ने स्पेशल स्वीट डिश सेवई बनाई.
कुमार संगाकारा को डेट कर रहीं मलाइका? IPL मैच में दिखे साथ, सामने आया सच
क्या मलाइका अरोड़ा को फिर से प्यार हो गया है? अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है.
सलमान ने दी ईदी, बुलेट प्रूफ ग्लास से किया फैंस को सलाम, साथ दिखी नन्ही भांजी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












