
Father's Day 2021: हिना खान-गौहर खान समेत टीवी सेलेब्स ने किया पिता को याद, Photos
AajTak
कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने पिता असल खान को खोया है. अब उन्होंने फादर्स डे के खास मौके पर पिता के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वहीं गौहर खान ने भी अपनी शादी के बाद पिता जफर खान को खो दिया था. गौहर और हिना के अलावा करणवीर बोहरा, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर, रवि दुबे, जन्नत जुबैर संग अन्य टीवी सेलेब्स ने भी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें फादर्स डे की बधाई दी है.
फादर्स डे के खास मौके पर दुनियाभर में लोग अपने पिता के नाम पोस्ट लिख रहे हैं. जहां कुछ पिता को याद कर रहे हैं, तो वहीं कई इस दिन को पिता संग मना रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना संग अनुष्का शर्मा ने पिता के नाम पोस्ट लिखी है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस हिना खान, गौहर खान समेत अन्य ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया है. हिना खान-गौहर खान ने लिखी इमोशनल पोस्टMore Related News













