
Exclusive Interview: अमिताभ बच्चन का लेटर मेरे लिए नेशनल अवॉर्ड के बराबर, मगर उसे देख रोते हैं अभिषेक, बोलीं सैयामी
AajTak
सैयामी ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की, और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए बताया कि जिस फिल्म में उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ती वहां उनका मन नहीं लगता. सैयामी को वहीं फिल्में पसंद आती हैं जहां उन्हें नया कुछ सीखने को मिले.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर हाल ही में स्पेशल ऑप्स सीरीज में एक दमदार एजेंट का रोल निभाती दिखीं हैं. इससे पहले वो घूमर में स्पेशिली एबल्ड क्रिकेटर के रोल में दिखी थीं. उन्हें खुद एक्शन करना पसंद है, वो डेडिकेशन से हर किरदार निभाना पसंद करती हैं. बावजूद इसके कि कोई फिल्म मेकर उन्हें एक फिल्म के लिए चार साल इंतजार करने को कहे. सैयामी ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की, और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए बताया कि जिस फिल्म में उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ती वहां उनका मन नहीं लगता. सैयामी को वहीं फिल्में पसंद आती हैं जहां उन्हें नया कुछ सीखने को मिले. पढ़ें पूरी बातचीत...
स्पेशन ऑप्स में केके मेनन के साथ शूट ना कर पाने का रहा मलाल?
सैयामी- स्पेशल ऑप्स के साथ मेरी बहुत लंबी जर्नी रही है क्योंकि मैंने ये सीरीज सात साल पहले साइन की थी. हम अक्सर दो सीजन्स के लिए एकसाथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते है. तो ये जर्नी लंबी रही लेकिन बहुत अच्छी रही है. इस जर्नी में बहुत अच्छे लोग मिले. केके मेनन भी इस सीरीज में हैं, पर बदकिस्मती से उनके साथ मेरी कोई शूटिंग नहीं हुई. लेकिन जब भी उनसे मुलाकात हुई, वो बहुत ही ग्राउंडेड एक्टर हैं. मतलब इतने कि जैसे कहा जाता है वो दिग्गज कलाकार हैं, पर वो इतने जमीन से जुड़े और इतने नॉर्मल इंसान हैं, इसलिए उन का क्राफ्ट हमें जो दिखता है वो इतना रियल लगता है.
और नीरज सर जिन्होंने ये सीरीज डायरेक्ट की है, उनकी Wednesday मेरी सबसे फेवरिट फिल्म रही है, जब मैं स्कूल कॉलेज में थी तो नीरज सर के साथ काम करने का मौका मिल रहा था, तो उसमें ही मैं मैंने बहुत सेलिब्रेट किया था. तो मुझे लगता है कि मेरी जर्नी जो रही है अब की वो हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही रही है, जो कि बेस्ट पार्ट है.
आसान नहीं रही जर्नी, एक्शन से क्यों है खास लगाव?
सीरीज में मुझे एक्शन करने का मौका मिला जो कि बेस्ट पार्ट है. क्योंकि तो मुझे एक्शन करना बहुत अच्छा लगता है. ये बहुत नैचुरल है मेरे लिए. मैं तो बहुत खुश थी. एक्शन सीन के लिए हम बहुत प्रैक्टिस करते हैं. जैसे डांस की कोरियोग्राफी होती है वैसे ही एक्शन की भी कोरियोग्राफी होती है. मुझे तो बहुत मजा आता है. ये सब रोल्स करना और बिल्डिंग से जंप करना मुझे बहुत मजा आता है. तो फॉर्च्यूनेटली अभी तक तो कोई चोट नहीं लगी है, ना ही मैंने कभी महसूस नहीं की है थैंकफुली.













