
Exclusive: राजकुमार राव, भोजपुरी सिनेमा पर क्या बोले अंशुमन पुष्कर, सीक्रेट लव का किया खुलासा
AajTak
हाल ही में राजकुमार राव की मालिक फिल्म में नजर आए अंशुमन पुष्कर ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. वो विक्रांत मैसी संग 12वीं फेल में भी गौरीनंदन का किरदार निभाकर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इसके अलावा अंशुमन को ग्रहण और जामताड़ा जैसी सीरीज के लिए भी जाना जाता है.
जामताड़ा, ग्रहण, काठमंडू जैसी हिट सीरीज, विक्रांत मैसी के साथ 12वीं फेल और अब राजकुमार राव के साथ मालिक फिल्म का हिस्सा रहे अंशुमन पुष्कर इंडस्ट्री का उभरता नाम साबित हो रहे हैं. अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ने वाले अंशुमन ने आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत की. उन्होंने अपने 15 सालों की जर्नी, राजकुमार राव के साथ काम करने के अनुभव, और सीक्रेट लव तक का खुलासा किया. अंशुमन ने साथ ही भोजपुरी सिनेमा के बदलते दौर के बारे में भी अपनी राय रखी.
'मालिक' में काम करने का एक्सपीरियंस, राजकुमार राव से लड़ते हुए जख्मी हो गए थे?
नहीं, ऐसा कुछ खास जख्मी नहीं हुआ था. 'मालिक' में काम करके मालिक वाली फीलिंग आने जैसी बात भी नहीं है, पर हां आपका काम अगर लोगों को अच्छा लगता है, उसका अप्रीसिएशन मिलता है तो अच्छा लगता है. बाकी काम करते हुए हल्की-फुल्की चोट तो आती रहती है. इतना भी कोई डराने वाली बात नहीं थी. मैं बिल्कुल ठीक और हेल्दी हूं. उनसे ज्यादा तो मुझे डर लगता था क्योंकि उनके ऊपर ज्यादा पैसे लगे थे. वो ख्याल जरूर मैंने रखा है कि आपकी गलती से किसी और का नुकसान ना हो जाए. कई ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं, इतना दौड़ना-भागना होता है कि थोड़ा-बहुत कुछ हो जाता है. पर टचवुड कोई बड़ी बात नहीं हुई. अंत भला तो सब भला वाली बात है.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स से खुश है टीम, राजकुमार ने की तारीफ
फिल्म अच्छा कर रही है ये सच में बहुत खुशी की बात है. राजकुमार राव बहुत ही अच्छे इंसान हैं. उनसे हाल फिलहाल में तो बात नहीं हुई, क्योंकि वो बहुत ही बिजी रहते हैं लेकिन पहले बात हुई थी, जब हम साथ में ट्रेनिंग कर रहे थे. वो हमेशा तारीफ करते हैं- वो बोले कि तुमने अच्छा काम किया है. हम सीन भी डिस्कस कर रहे थे. वो बहुत ही ओपन और अच्छे इंसान हैं. बहुत ही ब्रिलिएंट एक्टर हैं. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस ही अलग है, उन्होंने भी जिस तरह से मेरे काम की तारीफ की वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
डार्क सिनेमा के किंग बने 'अंशुमन'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









