
ENG vs IND Test 2 Day 3 Highlights: कैच टपकाए, 4 गेंदबाज विकेट को तरसे... एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के साथ तीसरे दिन कहां हुआ ब्लंडर?
AajTak
Edgbaston Test day 3 analysis: मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी और आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पकड़ मजबूत, वहीं जेमी स्मिथ- हैरी ब्रूक की जोड़ी ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई. कुल मिलाकर एजबेस्टन टेस्ट में तीसरे दिन का खेल रोमांचक रहा. अब चौथे दिन भारत तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे सकता है. मैच रोमांचक मोड़ पर है.
IND vs ENG Edgbaston Test 2025 day 3 analysis: DSP मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6 विकेट) ने तीसरे दिन (4 जुलाई) भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में बनाए रखा. उनको आकाश दीप का भी साथ मिला. हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उनकी अंग्रेज बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की.
भारत की पहली पारी में 578 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई. सिराज और आकाश दीप (4/88) ने इंग्लैंड के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन पर समेटे. भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की अहम बढ़त मिली.
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 64/1 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 244 रन की हो चुकी थी. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. अब चौथे दिन (5 जुलाई) भारत तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे सकता है. मैच रोमांचक मोड़ पर है.
अंग्रेज विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) की तूफानी पारियों ने भारत की बढ़त को कुछ समय के लिए खतरे में डाल दिया था. इन दोनों का जहां मन हो रहा था, वो वहां भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे.
Stumps on Day 3 in Edgbaston! 🏟️ Runs in quick succession in the 2nd innings as #TeamIndia extend their lead to 244 runs 👌👌 KL Rahul (28*) and Karun Nair (7*) at the crease 🤝 Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GbuwEnGISs
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया निराश तीसरे दिन भारत के बाकी गेंदबाजों खासकर प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहद निराश किया. उनको देखकर लगा ही नहीं कि वो कहीं से भी विकेट लेने वाले मोड में हैं. उन्होंने 13 ओवर में 5.53 की इकोनॉमी से 72 रन दिए, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से कहीं से भी सटीक नहीं दिखता है, वहीं उनका ओवरऑल इकोनॉमी रेट टेस्ट क्रिकेट में 5.07 का है, जो किसी भी मानकों पर फिट नहीं बैठता है. जबकि बुमराह का वनडे का इकोनॉमी रेट 4.59 का है. यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में लुटाए थे 23 रन
