
Durga Puja सेलिब्रेशन में 80 हजार की बनारसी साड़ी में दिखीं Kajol, शेयर कीं फोटोज
AajTak
दुर्गा अष्टमी के खास मौके पर काजोल ने जिस साड़ी को पहना था, वो हाथ से बनाई गई है. साड़ी के चारों औऱ गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर है, जिसपर गोटा-पट्टी की एम्ब्रॉयडरी हुई है.
बॉलीवुड में बड़े ही धूमधाम से दुर्गा पूजा के पर्व को सेलिब्रेट किया गया. एक्ट्रेस काजोल बीते दिन नवमी के पर्व का जश्न मनानी हुई दिखाई दीं. काजोल अपनी मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी के साथ ब्लू रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर दुर्गा पंडाल में पहंची थीं.
दुर्गा नवमी के खास मौके पर काजोल ने जिस साड़ी को पहना था, वो हाथ से बनाई गई है. साड़ी के चारों औऱ गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर है, जिसपर गोटा-पट्टी की एम्ब्रॉयडरी हुई है.
More Related News













