
Dunki Drop 1: शाहरुख खान के साथ लंदन जाने को तैयार, जान की बाजी लगा की सरहद पार, कौन हैं ये चार?
AajTak
डंकी की कहानी ऐसे लोगों की है, जो लंदन जाने का सपना देखते हैं. जिनमें एक शाहरुख खान हैं और बाकी तीन उनके दोस्त- विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और एक उनकी खास दोस्त- तापसी पन्नू. शाहरुख यानी हार्डी इस जिम्मेदारी को अपने सिर लेते हैं, और तैयारी करते हैं दोस्तों को लंदन ले जाने की. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शाहरुख इनकी कितनी मदद कर पाते हैं.
More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












