
Do You Wanna Partner Review: दोस्ती और बियर से मिलकर बनी तमन्ना-डायना की सीरीज, 'जुगाड़' से होगा बेड़ा पार?
AajTak
बियर और दोस्ती से मिलकर बनी अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' आज रिलीज हो गई है. तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर इस शो में आप दो दोस्तों को मेल डोमिनेटेड अल्कोहल इंडस्ट्री में स्ट्रगल करते और अजब-गजब जुगाड़ से काम चलाते देखेंगे. शो देखने से पहले पढ़िए हमारा रिव्यू.
अपनी जिंदगी में हम सभी कुछ न कुछ बड़ा करना चाहते हैं. सभी में अपना अलग टैलेंट है. हर एक इंसान अपने आप में खास है. लेकिन कुछ ही लोग होते हैं, जो एक पूरी इंडस्ट्री से लड़कर अपनी जगह बना पाते हैं. खासकर तब जब इंडस्ट्री पुरुष प्रधान हो. ऐसा ही कुछ तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी अपनी नई सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' में कर रही हैं. ये शो फीमेल फ्रेंडशिप और बिजनेस के साथ-साथ बहुत सारे 'गोंडोगोल' यानी गड़बड़ से भरा हुआ है.
कहानी की शुरुआत शिखा रॉय चौधरी (तमन्ना भाटिया) के अपनी नौकरी से बर्खास्त होने से होती है. शिखा की कंपनी को उसके अतीत से जुड़े विलेन विक्रम वालिया (नीरज काबी) ने हड़प लिया है. तो वहीं उसकी दोस्त अनाहिता उर्फ मैक (डायना पेंटी) अपनी कॉर्पोरेट जॉब में मेहनत करने के बाद भी इग्नोर होने से तंग आ गई है. शिखा के पिता बियर ब्रूअर थे, जो अपने घर में अलग-अलग तरह की बियर बनाते थे. पिता के पैशन को अपना सपना बना चुकी शिखा, नौकरी जाने के बाद दोस्त अनाहिता के साथ मिलकर अपने बियर ब्रांड की शुरुआत करती है. दोनों का बियर इंडस्ट्री में घुसने और अपने पैर जमाने का रास्ता आसान नहीं है, ऊपर से उन्हें चीजों के बारे में कुछ पता भी नहीं है. लेकिन दोनों लड़कियों में हिम्मत और जज्बा बहुत है.
तमन्ना-डायना की दारू देसी
डायना पेंटी की फिल्म 'कॉकटेल' का गाना 'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी, जैसे दारू देसी' आपको याद होगा. शिखा और अनाहिता की दोस्ती भी कुछ ही है. दोनों को बियर से प्यार है और दोनों अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती हैं. लेकिन मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के रास्ते में दो चीजों हमेशा खड़ी होती हैं- पहला है मेल यानी मर्द और दूसरा पैसे. दोनों ही शिखा और अनाहिता के सक्सेस के रास्ते में कांटा बनकर खड़े हैं. ऐसे में दोनों इन मुश्किलों से कैसे डील करेंगी, यही आपको सीरीज में देखने को मिलेगा.
ये सीरीज धीमी शुरुआत के बाद आगे बढ़ते हुए आपको अपने साथ जोड़ती है. अनाहिता और शिखा की दोस्ती तो बढ़िया है ही, उनका अपनी कंपनी खड़ी करने के लिए स्ट्रगल, बीच-बीच में आने वाली दिक्कतें और उन्हें सुलझाने के लिए उनके 'जुगाड़' भी अजब-गजब है. ये सब देखने में मजा आता है. ये सीरीज नारिवाद का भाषण नहीं देती. बल्कि बहुत आराम से आपको दुनिया की सच्चाई दिखाती है कि औरत को कुछ काम करवाने के लिए आदमी की जरूरत होती है. कभी-कभी औरत की जिन बातों को लोग सुनने से मना कर देते है, वही मर्द के मुंह से आराम से सुन लेते हैं और मान भी लेते हैं.
बढ़िया कलाकारों से सजी है सीरीज

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












