
Death On The Nile में कैसा होगा Ali Fazal का रोल, Gal Gadot को क्यों है उनपर यकीन, जानें
AajTak
'डेथ ऑन द नाइल' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इस फिल्म में एक मौत होने के बाद कातिल की तलाश की जा रही है. ऐसे में अली फजल का किरदार एंड्रयू पर भी शक जताया जा रहा है. एंड्रयू के साथ उसकी कजिन लिनेट, रोजलिया, लुइस और डॉक्टर विंडलशम नाम के किरदारों पर भी कातिल होने का शक डिटेक्टिव Hercule Poirot को है.
अली फजल की जल्द ही हॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अली फजल Andrew Katchadourian नाम के शख्स का रोल निभा रहे हैं. अब फिल्म के दो नए प्रोमो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि अली फजल का किरदार एंड्रयू, एक्ट्रेस गैल गडोट के किरदार लिनेट रिजवे का चचेरा भाई है, जिसपर वह बेहद विश्वास करती है. प्रोमो में एंड्रयू को 'स्लिपरी फिश' बताया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












