
CM Yogi का रोल निभाने के लिए एक्टर अनंत जोशी ने मुंडवाया सिर, बोले- बलिदान जरूरी है
AajTak
सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे एक्टर अनंत जोशी ने असल जिंदगी में उनके नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है. एक्टर ने अपना सिर मुंडवा लिया है. साथ ही एक योगी का जीवन भी जीना शुरू कर दिया है. उनका मानना है कि वो इसमें नकलीपन नहीं कर सकते हैं.
'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म की शूटिंग जोरशोर से चल रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित इस मच-अवेटेड बायोपिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंत जोशी निभा रहे हैं. अपने किरदार में ढलने के लिए उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है, यहां तक कि अपना सिर तक मुंडवा लिया है.
अनंत ने मुंडवाया सिर
इस साल जून में सीएम आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी. साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था. ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. योगी आदित्यनाथ जैसा दिखने के लिए अनंत ने अपना सिर तक मुंडवा लिया. एक ऐसा कदम जिसे उन्होंने इमोशनली काफी मुश्किल बताया, क्योंकि उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार था.
IANS से बातचीत में अनंत ने कहा कि- बाल कटवाना सिर्फ एक बाहरी बदलाव नहीं था. ये मेरे अंदर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था. ये मेरे लिए सिर्फ एक लुक नहीं था, बल्कि योगी जी की भूमिका को पूरी तरह से अपनाने का तरीका था. लेकिन इस किरदार के लिए ये बलिदान जरूरी था. मैं नकलीपन नहीं चाहता था. मुझे इसे जीना था. मुझे योगी बनना था, सिर्फ उनका अभिनय नहीं करना था.
इस बायोपिक की एक नई झलक देते हुए प्रोडक्शन हाउस ने जून में सोशल मीडिया पर इसका नया पोस्टर शेयर किया था. इसी के साथ लिखा गया,“जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी- जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया! योगी जी के जन्मोत्सव पर प्रस्तुत है उस कहानी का आरंभ.
कब होगी रिलीज?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











