Chennai में इतनी Rain कि अस्पतालों में घुसा पानी, CM Office के बाहर भी सैलाब!
AajTak
चेन्नई डूब रही है, पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से शहर में दो फीट तक पानी भर गया है. सबसे बुरा हाल है निचले इलाकों का जहां पानी घरों, दुकानो और अस्पतालों में भर गया है. सीएम के घर में भी पानी घुस चुका है. सीएम स्टालिन लगातार राहत और बचाव के काम का जायजा ले रहे हैं. बारिश ने अबतक 12 लोगों की जान ले ली है मौसम विभाग ने आज और कल भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देखें
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.