Chandu Champion First Look: कार्तिक आर्यन का 'चंदू चैंपियन' लुक वायरल, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल
AajTak
फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर को 'चंदू चैंपियन' बने देख फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है. पोस्टर में मसक्यूलर कार्तिक आर्यन को मिट्टी में लथपथ होकर दौड़ लगाते देखा जा सकता है. उन्हें फोटो में पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. लंबे वक्त से एक्टर की डाइट के चर्चे हो रहे हैं. फिल्म के लिए न सिर्फ कार्तिक ने खास डाइट ली बल्कि मीठा खाना भी छोड़ दिया था. इसके अलावा उन्होंने रेसलिंग की कड़ी ट्रेनिंग भी की थी. अब फिल्म 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन का पहला लुक सामने आ गया है.
सामने आया कार्तिक का फर्स्ट लुक
फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जा सकता है. एक्टर को 'चंदू चैंपियन' बने देख फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के जॉइन्ट प्रोडक्शन में बनी, फिल्म 'चंदू चैंपियन', इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है. पोस्टर में मसक्यूलर कार्तिक आर्यन को मिट्टी में लथपथ होकर दौड़ लगाते देखा जा सकता है. उनका लुक इतना अलग है कि उन्हें फोटो में पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है.
'चंदू चैंपियन' का फर्स्ट लुक पोस्टर उम्मीद से परे है. ये शॉकिंग और बेहद अनोखा है, वैसा जैसा किसी ने भी नहीं सोचा था. पोस्टर में कार्तिक आर्यन को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है. पोस्टर फिल्म को बहुत ही मासी अपील दे रहा है. कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट लग रहे हैं. यही वो चीज है जो इसे सबसे एक्साइटिंग फर्स्ट लुक्स में से एक बना रही है. कार्तिक आर्यन के पहले लुक से साफ है कि उन्होंने फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए कितनी मेहनत की है.
एक्टर ने की कड़ी ट्रेनिंग
फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया है. यूजर्स का कहना है कि इस नए अवतार में वो कार्तिक को पहचान ही नहीं पाए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'पहली झलक में विश्वास ही नहीं हुआ कि आप हो. क्या लुक है.' दूसरे ने लिखा, 'ये ट्रांसफॉर्मेशन एकदम कड़क है.' वहीं कुछ यूजर्स को कार्तिक का नया लुक पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है कि एक्टर हद से ज्यादा दुबले लग रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'सिंघम 3' को यूए सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा. फिल्म को देख रही सेंसर बोर्ड की कमिटी ने पिक्चर में दो जगह 23 सेकेंड लंबे 'मैच कट' सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है. इसके अलावा कुछ सीन्स को डिलीट किया गया है.