
Bigg Boss: TRP के लिए कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ की उड़ाई धज्जियां, खोले राज, ये कैसा खेल?
AajTak
बिग बॉस का फॉर्मेट पहले के मुकाबले अब काफी बदल चुका है. पहले कंटेस्टेंट्स के गेम और स्ट्रैटिजी पर फोकस किया जाता था, लेकिन अब मेकर्स का ज्यादा ध्यान सेलेब्स की पर्सनल और लव लाइफ पर रहता है. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स जबरन सेलेब्स की पर्सनल लाइफ घसीटने लगे हैं. आखिर ये कितना सही है?
बिग बॉस में बीते कुछ सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शो में पहले कंटेस्टेंट्स की पर्सनैलिटी, उनके गेम और स्ट्रैटिजी पर फोकस किया जाता था. मगर अब शो में TRP लिए सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को भुनाने की कोशिश की जाती है और उसे मिर्च-मसाला लगाकर पेश किया जाता है. इस साल भी बिग बॉस ने कुछ कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ पर निशाना साधने की पूरी कोशिश की है.
अभिषेक के तलाक का बना मजाक
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज तलाकशुदा हैं. बाहर उनकी पत्नी मीडिया में कई खुलासे कर रही हैं. मगर शो में अभिषेक और अशनूर के लव एंगल को भुनाने के लिए मेकर्स ने अभिषेक की पर्सनल लाइफ को घसीटने की पूरी कोशिश की.
वैसे तो शो में बाहर की जानकारी देना मना है, मगर सलमान वीकेंड का वार में दो दफा अभिषेक को उनकी एक्स वाइफ को लेकर इशारों में हिंट दे चुके हैं. मेकर्स को लगा था कि एक्स वाइफ की बात शो में होने से अशनूर संग अभिषेक का रिश्ता बदलेगा और शो को कंटेंट मिलेगा. मगर ऐसा हो नहीं पाया. अभिषेक ने उनकी एक्स वाइफ की चीजों पर इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाया, जितनी उम्मीद की गई थी. अशनूर ने भी इस टॉपिक को काफी शांति से हैंडल किया.
सुर्खियों में आई अमाल की लव लाइफ
अमाल मलिक जो शो में अभी तक ये दावा करते दिख रहे थे कि बाहर वो किसी लड़की को पसंद करते हैं अब उनकी लव लाइफ पर भी सवाल उठने लगे हैं. हाल ही के एपिसोड में मालती ने ये खुलासा किया कि वो और अमाल एक दूसरे को पहले से जानते हैं. दोनों बाहर मिल भी चुके हैं. मालती ने ये भी कहा कि उन्होंने बाहर पहले ही तय कर लिया था कि उन्हें अपने रिश्ते को लेकर शो में कौन सी स्टोरी सुनानी है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












