
Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो में नजर आएंगी अध्ययन सुमन की Ex-GF मायरा मिश्रा? ऐसी है चर्चा
AajTak
मायरा मिश्रा ने शोबिज में अपनी जर्नी डेटिंग रियलिटी शो Splitsvilla 11 से शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा' से एक्टिंग में कदम रखा.
टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस इस बार कलर्स के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ऑडियंस को एंटरटेन करेगा. 6 हफ्तों तक बिग बॉस ओटीटी वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब नई रिपोर्ट्स में मायरा मिश्रा का नाम चर्चा में बना हुआ है.
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











