
Bigg Boss 19: मजबूरी या मेकर्स की डिमांड? क्यों अमाल के लिए फैंस का भरोसा खो रहे सलमान
AajTak
इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से बिग बॉस को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. अमाल मलिक की गलतियों पर पर्दा डालने पर सलमान और शो के मेकर्स ट्रोल हो रहे हैं. सेलेब्स भी खुलेआम सलमान के बायस्ड बिहेवियर को कॉल आउट कर रहे हैं.
ये बिग बॉस है या अमाल मलिक का इमेज क्लीनिंग शो? ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये देशभर के उन लाखों दर्शकों का सवाल है, जो सालों से बिग बॉस के डाई-हार्ट फैन हैं. अमाल के लिए सलमान और मेकर्स का बायस्ड रवैया देखकर फैंस परेशान हो चुके हैं. बात इतनी आगे बढ़ गई है कि सलमान की होस्टिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान खान कौन सा शो देखकर वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं?
बायस्ड बिहेवियर ही पार हुईं हदें
शो इस समय दो ग्रुप्स में बंट चुका है. एक है 'अमाल ग्रुप' और दूसरा है 'अभिषेक ग्रुप'. सलमान और मेकर्स का फेवरेट 'अमाल ग्रुप' घर में खुल्लम खुल्ला गालियां दे रहा है. गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. मेकर्स की बेइज्जती कर रहा है. लेकिन अंत में डांट पड़ती है अभिषेक के ग्रुप की.
पिछले हफ्ते अमाल मलिक ने शो में सिर्फ एग्रेशन दिखाया. गंदी-गंदी गालियां दीं. माइक उतारकर फेंका. अमाल ने अशनूर के लिए बोला कि वो भौंकती है. अभिषेक को सुरसुरी लगती है. नेशनल टीवी पर एक 21 साल की लड़की के लिए ये बोलना कि वो भौंकती रहती है, ये कहां तक जस्टिफाई है? इतना ही नहीं अमाल ने सलमान तक की बेइज्जती की. अमाल ने बोला- 'देख लेंगे वीकेंड का वार पर, कौन बोलता है आकर'.
मगर इतना सब होने के बावजूद भी वीकेंड का वार में सलमान ने अमाल को आईना दिखाने के बजाए उनकी तारीफ की. सलमान ने अमाल से कहा कि उन्हें उनपर गर्व है. ऐसे में दर्शक ये जानना चाहते हैं कि आखिर अमाल की किस बात पर सलमान प्राउड फील कर रहे हैं- नेशनल टीवी पर लड़कियों-मेकर्स की बेइज्जत करने या फिर गालियां देने पर?













